शहडोल। अभी कुछ दिन पहले ही शहडोल जिले के एक स्कूल में स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसे लेकर काफी हड़कंप मचा था और अब एक बार फिर से शहडोल जिले के ही एक स्कूल में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से फावड़ा चलवाने का काम कराया जा रहा है. इन सब का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. Shahdol news, Shahdol students excavated video viral
जानिए क्या है पूरा मामला:छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से फावड़ा लेकर काम करवाने का यह वीडियो शहडोल जिले के बुढार विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरटोला सकरा स्कूल का है. वीडियो में बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षक कन्हैया लाल पटेल खुद खड़े होकर 5 से 6 साल के मासूम बच्चों को फावड़ा पकड़ा कर स्कूल परिसर में लगी झाड़ियों के घास की सफाई करा रहे हैं और इस दौरान वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने बना लिया. जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक शिक्षक मासूम बच्चों से कलम की जगह फावड़ा पकड़ा कर कठोर काम करा रहा है.
अगर ऐसे पढ़ेंगे छात्र तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया, स्कूली बच्चों को कलम की जगह पकड़ा दिया फावड़ा, वीडियो वायरल - Children work in School
शहडोल के एक स्कूल से एक वीडियो सामने आया है, जहां बच्चों से पढ़ाई की जगह उनसे फावड़ा लेकर खुदाई कराई जा रही है. स्कूल के शिक्षक कन्हैया लाल पटेल खुद खड़े होकर 5 से 6 साल के मासूम बच्चों को फावड़ा पकड़ा कर स्कूल परिसर में लगी झाड़ियों के घास की सफाई करा रहे हैं.Shahdol news, Shahdol students excavated video viral, budhar government school
MP में शिक्षा के मंदिर की शर्मनाक तस्वीर, मिड डे मील खाने के बाद बर्तन धोने को मजबूर बच्चे
सफाई में शिक्षक ने कही ये बात:वहीं इस पूरे मामले में स्कूल के शिक्षक कन्हैया लाल पटेल का कहना है कि वो बच्चे अपनी मर्जी से फावड़ा चला रहे थे, खुद का बचाव करते हुए कहा कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के तहत कार्य कराया जा रहा था, वहीं इस कार्य के दौरान बच्चों के साथ कोई हादसा हो जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
सहायक आयुक्त ने कही ये बात:इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा का कहना है कि मैंने वीडियो देखा है, बीओ अभी भोपाल में है जैसे आते हैं वो इस मामले की जांच करेंगे. जैसी भी रिपोर्ट आएगी कार्रवाई करेंगे.
गौरतलब है कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब शहडोल जिले के ही जयसिंह नगर क्षेत्र में शिक्षक छात्रों से टॉयलेट साफ करा रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने 2 शिक्षकों को निलंबित भी किया था तो वही अब एक बार फिर से जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए उन स्कूली बच्चों के हाथ में फावड़ा थमा कर स्कूल में काम कराया जा रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. ऐसे में सवाल यही है कि कलम की जगह फावड़ा पकड़ाएंगे तो स्कूली बच्चे कैसे शिक्षा के क्षेत्र में कमाल कर पाएंगे. Shahdol news, Shahdol students excavated video viral, budhar government school