शहडोल। देश में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है. जिले की सीमाओं को सील किया गया है. पुलिस हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रख रही है. ऐसे में एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल नए अंदाज में नजर आए.
एसपी सत्येंद्र शुक्ल आए दिन जिले में पुलिस के कामों की निगरानी करते नजर आते हैं और निरीक्षण में भी निकलते रहते हैं, लेकिन आज तो उन्होंने एक नई पहल शुरू कर दी. एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल सुबह सायकल पर सवार होकर शहर भ्रमण पर निकल पड़े.
पुलिसकर्मी भी नहीं पहचान पाए
साइकिल चलाते वक्त एसपी ने मास्क लगाया हुआ था. जिससे राहगीर भी उन्हें पहचान नहीं सके. इस दौरान वो जिला मुख्यालय के हर पुलिस प्वाइंट से होकर गुजरे. बड़ी बात ये रही कि एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल को पुलिसकर्मी भी नहीं पहचान सके, क्योंकि किसी को अंदाजा ही नहीं था कि उनके कप्तान इस अंदाज में भी निरीक्षण में निकल सकते हैं.
हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहचान लिया और सैल्यूट भी किया. इस दौरान एसपी ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात भी की और दिशा-निर्देश जारी करते हुए आगे निकल गए. इस तरह से जिला मुख्यालय के हर पुलिस प्वाइंट से एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल खुद साइकिल चलाकर शहर का निरीक्षण करते हुए गुजरे.