शहडोल।जिले के शिव मंदिर के महंत बाबूदास की मौत को लेकर एसपी ने बड़ा फैसला लिया है. मौत के कारणों के तह तक पहुंचने के लिए SIT की टीम का गठन किया गया है. मामले को लेकर एसपी का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ये मामला संदिग्ध लग रहा है इस वजह से जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.
ये है मामला:कुछ दिन पहले महंत का शव मंदिर से 1 किलोमीटर दूर बांध में तैरता हुआ मिला था. खरोरा गांव के सरपंच बिहारी बाबा ने महंत की हत्या का आरोप लगाया था. मंदिर के नीचे आम के पेड़ के पास खून से निशान मिले थे. ग्रामीणों का कहना था कि, कपिलधारा के आस-पास सूनसान एरिया है. यहां पिकनिक मनाने वालों के साथ असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है. इस घटना में भी अनजान लोगों का ही हाथ हो सकता है.