मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बढ़ रहा सिकल-सेल रोग, जानें बीमारी के लक्षण और रोकथाम के उपाय - Shahdol Sickle Cell Prevention

Shahdol Sickle Cell Test: शहडोल जिले में सिकलसेल के मरीज मिल रहे हैं. इसकी रोकथाम कैसे कर सकते हैं यह जानना जरूरी है. अगर किसी को सिकलसेल बीमारी के लक्षण नजर आते हैं, और वह सिकलसेल का टेस्ट कराना चाहता है तो जिले में कहां टेस्ट की व्यवस्था है. जहां आप आसानी से सिकलसेल की जांच करा सकते हैं, तो आइए जानते हैं शहडोल जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे से.

Shahdol Sickle Cell Test
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 4:34 PM IST

शहडोल में सिकलसेल के मरीज

शहडोल। आदिवासी बाहुल्य जिले में सिकलसेल एनीमिया के मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि, इस बीमारी के बारे में हर किसी को जानना चाहिए. किस तरह के लक्षणों से इस बीमारी की पहचान की जा सकती है. कब सिकलसेल का टेस्ट कराना जरूरी होता है. इसी विषय को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे ने.

बॉर्डर एरिया में ज्यादा मरीज:शहडोल सीएमएचओ डॉक्टर आर एस पांडे बताते हैं कि, जिले में सिकलसेल के मरीज पाए जा रहे हैं. इसके ज्यादातर मरीज ट्राईबल एरिया में पाए जा रहे हैं. जो मध्य प्रदेश का दक्षिण पश्चिमी या बॉर्डर एरिया महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है. अभी तक शहडोल जिले में सिकल सेल के 174 केस रजिस्टर्ड हैं, साथ में 413 केस ऐसे हैं जो सिकल सेल ट्रेड कहलाते हैं. सीएमएचओ डॉक्टर आरएस पांडे कि, मानें तो सिकलसेल बीमारी नहीं होती है, लेकिन 2 सिकलसेल की अगर आपस में जुड़ जाती हैं तो आने वाला जनरेशन सिकलसेल का डिसीज हो सकता है. सिकलसेल में कभी कोई समस्या नहीं होती है.

क्या है सिकलसेल:सिकल-सेल रोग (SCD) या सिकल-सेल रक्ताल्पता या ड्रीपेनोसाइटोसिस एक आनुवंशिक रक्त विकार है जो ऐसी लाल रक्त कोशिकाओं के द्वारा चरितार्थ होता है. जिनका आकार असामान्य, कठोर तथा हंसिया के समान होता है. यह क्रिया कोशिकाओं के लचीलेपन को घटाती है. जिससे विभिन्न जटिलताओं का जोखिम उभरता है.

जिले में यहां कराएं जांच: जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा है. जिला अस्पताल में भी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. फील्ड में भी बीच-बीच में कैंप लगते हैं. कुछ यूनिवर्सिटी जैसे ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, ट्राईबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक, शहडोल का शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी के सभी छात्र और स्टाफ जाकर जगह जगह कैंप लगाते हैं. सिकलसेल केस के लिए टेस्ट कराते हैं.

नशे में धुत डॉक्टर, भगवान भरोसे चल रहे MP के अस्पताल

ऐसे होता है इलाजसिकलसेल मरीजों के इलाज को लेकर जो दवाइयां हैं उनमें से हाइड्रोक्सी यूरिया टेबलेट दी जाती है. फोलिक एसिड दिया जाता है. या फिर दर्द के समय जब मरीज अस्पतालों में जाता है. उसके शरीर में दर्द होता है तो फिर उसके लिए वहां पर सिंप्टोमेटिक उपचार किया जाता है. अगर उपचार ना किया जाए तो इनकी एवरेज उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष होती है. अगर उपचार किया जाए तो मरीज का जीवन कुछ सालों के लिए और बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details