मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में चला मामा का बुलडोजर, रेपिस्ट और हत्या के आरोपी का अवैध मकान जमींदोज - शहडोल आरोपी के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

शहडोल में 2 नाबालिगों के साथ रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया है.

shahdol bulldozer ran on rapist illegal house
शहडोल रेपिस्ट के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

By

Published : Mar 10, 2023, 8:04 PM IST

शहडोल रेपिस्ट के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

शहडोल। जिले में एक बार फिर प्रशासन और पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. दुष्कर्म और हत्या जैसी शर्मसार कर देने वाली घटनाओं में अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले 3 और 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलवाया है.

शहडोल में चला मामा का बुलडोजर

दुष्कर्म के आरोपियों पर एक्शन:कुछ दिन पहले शहडोल जिले के 2 अलग-अलग क्षेत्रों से रेप की वारदात के मामले सामने आए थे. खैरा थाना अंतर्गत ग्राम सिटी में 3 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं, सोहा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत चुनिया गांव में भी 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों मामलों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश भी था. इस घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे थे, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है.

एमपी की क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

घटना के तुरंत बाद आरोपी गिरफ्तार: इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए अवैध जमीन पर बने घरों को ध्वस्त किया गया है. वहीं, एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि दोनों जघन्य अपराधों में जो आरोपी थे, जिला प्रशासन ने जांच उपरांत शासकीय भूमि पर उनका अवैध कब्जा पाया था. उसी कब्जे को शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर हटाया गया है. भारी मात्रा में शासकीय जमीन मुक्त कराई गई है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद रहा. बता दें कि आरोपियों को घटना के तत्काल बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details