शहडोल। जिले में एक बार फिर प्रशासन और पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. दुष्कर्म और हत्या जैसी शर्मसार कर देने वाली घटनाओं में अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले 3 और 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलवाया है.
दुष्कर्म के आरोपियों पर एक्शन:कुछ दिन पहले शहडोल जिले के 2 अलग-अलग क्षेत्रों से रेप की वारदात के मामले सामने आए थे. खैरा थाना अंतर्गत ग्राम सिटी में 3 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं, सोहा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत चुनिया गांव में भी 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों मामलों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश भी था. इस घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे थे, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है.