मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: RTO उड़नदस्ता प्रभारी वायरल ऑडियो मामले में जांच शुरू, दो दिन में मांगी रिपोर्ट - RTO आशुतोष सिंह भदौरिया

हाल ही में शहडोल परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी और ट्रक मालिक के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद उसकी सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, जिसकी रिपोर्ट दो दिन में देनी है.

Investigation Begins
ऑडियो वायरल मामले में जांच शुरू

By

Published : Sep 29, 2020, 12:17 PM IST

शहडोल।परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी के हाल ही में दो ऑडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इस ऑडियो की जांच की जिम्मेदारी शहडोल RTO आशुतोष सिंह भदौरिया को सौंपी गई है, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

ऑडियो वायरल मामले में जांच शुरू

शहडोल RTO आशुतोष सिंह भदौरिया ने इस मामले में बताया कि फिलहाल ये सत्यापित करना थोड़ा मुश्किल है कि ये ऑडियो उनका ही है. तथा कथित ऑडियो हमारे पास आया है और कमिश्नर के पास भी गया है. इसके संबंध में एडिशनल कमिश्नर ने पत्र जारी कर जल्द से जल्द जांच के आदेश दिए हैं. हाल-फिलहाल उड़नदस्ता प्रभारी को RTO ऑफिस में अटैच करवा दिया गया है.

RTO आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय फ्लाइंग से हटा दिया गया है और उनके सभी पॉवर भी ले लिए गए हैं. अब वे काम नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में जांच के आदेश मिले हैं, जिसके लिए 30 तारीख तक जांच के प्रतिवेदन हमें भेजना है. इसमें हम प्रतिवेदन बनाकर दोनों पक्षों के कथन लेकर करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. जांच निष्पक्ष की जाएगी, अगर उन्हें गलत पाया जाता है तो विभाग की छवि को ध्यान में रखते हुए दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

जानें पूरा मामला-ट्रक मालिक से लेन-देन को लेकर उड़नदस्ता प्रभारी का ऑडियो वायरल, शासन-प्रशासन में मचा हड़कंप

तीन दिन पहले का है ऑडियो

जानकारी के मुताबिक वायरल हुए दोनों ऑडियो तीन दिन पुराने हैं. तीन दिन पहले शहडोल-अनूपपुर जिले की सीमा में बटुरा के पास संबंधित कंपनी की पांच से 6 गाड़ियां रोकी गई थीं, उसी दौरान का ये ऑडियो है. ऑडियो की सच्चाई के बारे में पड़ताल की जा रही है, जब तक मामले की जांच होगी फ्लाइंग स्क्वॉड प्रभारी हेड कॉस्टेबल वीपी सिंह को परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय अटैच कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details