शहडोल।परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी के हाल ही में दो ऑडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इस ऑडियो की जांच की जिम्मेदारी शहडोल RTO आशुतोष सिंह भदौरिया को सौंपी गई है, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
शहडोल RTO आशुतोष सिंह भदौरिया ने इस मामले में बताया कि फिलहाल ये सत्यापित करना थोड़ा मुश्किल है कि ये ऑडियो उनका ही है. तथा कथित ऑडियो हमारे पास आया है और कमिश्नर के पास भी गया है. इसके संबंध में एडिशनल कमिश्नर ने पत्र जारी कर जल्द से जल्द जांच के आदेश दिए हैं. हाल-फिलहाल उड़नदस्ता प्रभारी को RTO ऑफिस में अटैच करवा दिया गया है.
RTO आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय फ्लाइंग से हटा दिया गया है और उनके सभी पॉवर भी ले लिए गए हैं. अब वे काम नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में जांच के आदेश मिले हैं, जिसके लिए 30 तारीख तक जांच के प्रतिवेदन हमें भेजना है. इसमें हम प्रतिवेदन बनाकर दोनों पक्षों के कथन लेकर करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. जांच निष्पक्ष की जाएगी, अगर उन्हें गलत पाया जाता है तो विभाग की छवि को ध्यान में रखते हुए दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.