मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Road Accident: छत्तीसगढ़ से शहडोल आ रहा ट्रक हादसे का शिकार, चालक की मौत - शहडोल में ट्रक चालक की मौत

शहडोल में दो घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना में लोहे के सामान ले लोड एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. ट्रक खाई में जा गिरा, जहां चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जिले में दो युवक बुर्का पहनकर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.

Shahdol Road Accident
Shahdol Road Accident:

By

Published : Feb 10, 2023, 3:52 PM IST

शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत पतखई घाट में एक बार फिर से बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है. एक ट्रक जिसमें भारी-भरकम लोहे का सामान लोड था, वह अचानक ही घाट से नीचे जा गिरा. घटना में ट्रक चालक गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. घंटों रेस्क्यू करने के बाद बॉडी को बाहर निकाला गया. शहडोल में एक लूट का भी मामला सामने आया है. एक फिनकेप बैंक में बुर्का पहनकर दो युवक लूट के उद्देश्य से पहुंचे थे.

घाट से नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत: शहडोल के सिंहपुर थाना अंतर्गत पतखई घाट इन दिनों एक्सीडेंटल पॉइंट बन गया है, क्योंकि इस घाट में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. एक बार फिर से यहां बड़ी घटना हो गई है. ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई है. दरअसल छत्तीसगढ़ से शहडोल की ओर एक ट्रक आ रही था, ट्रक में भारी-भरकम रेलवे का सामान लदा हुआ था. जिसकी वजह से ट्रक में काफी वजन था, जब ट्रक पतखई घाट के पास पहुंचा तो वहां ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया.

Indore Road Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, 3 की मौत

शव को क्रेन और कटर से निकाला: घटना की सूचना जैसे ही सिंहपुर थाने की पुलिस को मिली, सिंहपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और ट्रक के नीचे दबे चालक के शव को निकालने के लिए घंटों रेस्क्यू किया. कटर मशीन का इस्तेमाल किया, तब घंटों बाद शव को निकालने में पुलिस को कामयाबी मिली. थाना प्रभारी सिंहपुर एमपी अहिरवार का कहना है कि ट्रक में रेलवे का भारी-भरकम सामान लोड था. ट्रक घाट से नीचे गिर गया. घटना में चालक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं, क्रेन और कटर के माध्यम से शव को निकाला गया है.

खरगोन में लूट का प्रयास: खरगोन जिले के भिकगांव में बस स्टैंड क्षेत्र में फिनकेप बैंक में दो युवकों ने लूट का प्रयास किया. दो युवकों मे भिकनगांव निवासी सुदीप गंगराडे बुर्का पहनकर आया था. वहीं रीवा निवासी संदीप मास्क लगाकर पहुंचा था. लूट के प्रयास करने वाले भिकनगांव निवासी और हाल में वैशाली नगर सुदीप गंगराडे को बैंक कर्मियों ने सजगता दिखाते हुए पकड़ लिया है. रीवा का संदीप फरार है. पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रही है. इस दौरान बैंक कर्मचारी को पैर में चोट भी आई है. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि भिकनगांव में फिनकेप गोल्ड लोन बैंक में सुबह साढ़े नौ बजे दो युवक बैंक में लूट के इरादे से बैंक में दाखिल हुए. दो आरोपियों में एक भिकनगांव निवासी सुदीप गंगराडे को बैंक कर्मियों ने सजगता दिखाते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details