Shahdol Road Accident: शहडोल में मजदूरी करने जा रहे थे 2 मजदूर, दर्दनाक हादसे में चली गई जान - शहडोल में पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी
शहडोल में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
शहडोल 2 मजदूरों की मौत
By
Published : Jun 22, 2023, 9:38 PM IST
शहडोल।जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. खैरहा थाना क्षेत्र में सिरौंजा से करकटी मार्ग पर गुरुवार की दोपहर पिकअप और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना को लेकर खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि पिकअप वैन ने टक्कर के बाद बाइक को 50 मीटर तक घसीटा है, जिसके कारण घटना और भीषण और दिल दहलाने वाली हो गई. इस हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
शहडोल सड़क हादसा
जानिए पूरा मामला:घटना शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है, जहां भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर 2 मजदूर सवार होकर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. तभी सिरौंजा करकटी मार्ग से तेज रफ्तार में आ रही सामने से पिकअप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक सड़क पर ही गिर गए और दोनों की मौत हो गई.
पिकअप चालक गिरफ्तार: इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद जानकारी लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप चालक अशोक मिश्रा को अपने कब्जे में लेकर थाने में पिकअप को खड़ा कर दिया. इसके साथ ही कई धाराओं में पुलिस कार्रवाई भी की गई. मृतकों के शव को मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बारे में खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि "पिकअप वाहन पानी सप्लाई करने जा रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी. पिकअप वाहन की रफ्तार तेज होने की वजह से दुर्घटना के बाद गाड़ी पलट गई. बाइक पर सवार दोनों युवक खैरहा थाना क्षेत्र के अरझूली गांव के रहने वाले हैं."