शहडोल। शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय की 19 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी पूर्व नौसेना कर्मी और एडवोकेट रिची जगवानी को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रिची जगवानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया है.(Shahdol rape case)
शहडोल दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल: एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक, पीड़ित छात्रा बीएससी थर्ड ईयर में पढ़ती है. महिला थाने में आवेदन पत्र मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी रिची जगवानी के खिलाफ कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था. प्रथम दृष्टया छात्रा ने जो आरोप लगाए हैं, उस आधार पर आरोपी को राउंडअप कर न्यायालय में पेश भी किया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
अश्लील फोटो दिखाकर डराया-धमकाया:युवती की शिकायत के मुताबिक उसके रिश्तेदार के यहां रिची जगवानी आता जाता था. पढ़ाई लिखाई के संबंध में बातचीत करता रहता था. इस दौरान उसने मोबाइल नंबर ले लिया था. इसके बाद रिची जगवानी ने फोन करके छात्रा अपने घर बुलाया और अश्लील फोटो दिखाकर डराया-धमकाया. कुछ दिन बाद फिर से रिची अपने घर पर आने का दवाब बनाने लगा. मना करने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. तब युवती डर गई और इसी डर के कारण उसके कहे अनुसार करने लगी.
Khandwa Court Decision रेप कर मासूम की हत्या करने वाले युवक को 9 साल बाद मृत्युदंड
मजबूरी का फायदा उठाकर किया रेप: आरोपी इसी बात का फायदा उठाकर बार-बार बलात्कार करने लगा. वह जहां भी बुलाता युवती मजबूरी में डर के कारण चली जाती थी, और वह दुष्कर्म करता. इससे परेशान होकर 2 सितंबर को छात्रा ने महिला थाना शहडोल में रिची जगवानी के खिलाफ जबरदस्ती बलात्कार करना और डरा धमका कर ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल महिला थाना शहडोल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. मामले में आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से आरोपी रिची जगवानी को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.यहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया. (Shahdol rape case)