शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शिला चौकी क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को शर्मसार कर दिया है. दरअसल यहां एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि एक उपसरपंच ने दिया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामला की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
उपसरपंच ने किया रेप:दरअसल पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शील चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है. जहां उपसरपंच ने ही रेप की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि उप सरपंच ने एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई और फिर तुरंत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गांव के उप सरपंच ने एक युवती के साथ दुराचार कर उसके साथ मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.