शहडोल।नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत एक बार फिर से शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसपी की स्पेशल टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के घर से करीब 40 हजार रुपए से अधिक का स्मैक जब्त करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने हजारों रुपए के स्मैक के पैकेट जब्त किए: शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कल्याणपुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पीछे 1 महिला अपने घर में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचती है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने घटना वाली जगह पर दबिश दी. सुमन कुशवाहा(25) के मकान में पुलिस ने दबिश देते हुए स्मैक की पुड़िया जब्त की है. इसके साथ ही राहुल सोनिया सौंधिया(22)के पास से भी स्मैक के पैकेट बरामद हुए हैं.