मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल एसपी की स्पेशल टीम का एक्शन, 40 हजार से ज्यादा का स्मैक बरामद, नेटवर्क की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - शहडोल एसपी की स्पेशल टीम का एक्शन

शहडोल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए हजारों की स्मैक जब्त की है. इस घटना में 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

shahdol police recovered 40 thousand smack
शहडोल पुलिस ने बरामद की 40 हजार की स्मैक

By

Published : Jun 10, 2023, 11:06 PM IST

शहडोल।नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत एक बार फिर से शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसपी की स्पेशल टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के घर से करीब 40 हजार रुपए से अधिक का स्मैक जब्त करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने हजारों रुपए के स्मैक के पैकेट जब्त किए: शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कल्याणपुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पीछे 1 महिला अपने घर में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचती है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने घटना वाली जगह पर दबिश दी. सुमन कुशवाहा(25) के मकान में पुलिस ने दबिश देते हुए स्मैक की पुड़िया जब्त की है. इसके साथ ही राहुल सोनिया सौंधिया(22)के पास से भी स्मैक के पैकेट बरामद हुए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों को किया गिरफ्तार: बड़े शहरों की तर्ज पर स्मैक का धंधा कर रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब्त की गई स्मैक की पुड़िया की कीमत हजारों में आंकी गई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है. अब शहडोल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि बड़े शहरों की तर्ज पर जिस तरह से युवक-युवतियां स्मैक का गंदा कारोबार कर रही हैं, आखिर ये नशा आ कहां से रहा है. इसका नेटवर्क क्या है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details