मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में ठगी की वारदात को अंजाम देता चोर गिरोह, चढ़ा पुलिस के हत्थे - शहडोल न्यूज

शहडोल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर गिरोह के तीन सदस्यों में एक महिला भी शामिल है. आरोपी महिला के सहारे ही ठगी की वारदात को अंजाम देते है.

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

By

Published : Aug 7, 2019, 7:59 PM IST

शहडोल।पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह एक महिला के सहारे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते थे. कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि एक बुजुर्ग ने मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

महिला के सहारे फिल्मी स्टाइल में ठगी की वारदात को अंजाम देता चोर गिरोह

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पिछले कुछ दिन से सूचना मिल रही थी, की शहडोल में एक ऐसा रैकेट सक्रिय है जो लोगों को महिला के साथ अवैध संबंध, अश्लील हरकत का आरोप लगवाकर ब्लैक मेल करता है. मामले की शिकायत एक बुजुर्ग ने की थी. उसने बताया कि वो रात में सोने जा रहा था तभी 3 लोग दरवाजा खटखटा कर उनके कमरे में घुस आए, जिसमें उनके साथ एक महिला भी आ गई. तीनों ने खुद को लोकल पुलिस बताते हुए घर की तलाशी शुरु कर दी. जिसमें एक लड़का फारेस्ट गार्ड के ड्रेस में था. तीनों ने उक्त महिला के साथ बुजुर्ग के बेटे के साथ संबंध की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपए की मांग की.

तीनों ने बुजुर्ग को बहुत धमकाया और डर के कारण बुजुर्ग उन्हें तीन लाख रुपए देने के लिए तैयार हो गया. बुजुर्ग से चेक साइन कराकर तीनों उसके साथ मारपीट भी की. बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत सुबह पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन लोग को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी फारेस्ट विभाग में नौकरी करता है. जिसका नाम रोहित गौतम बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details