मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: महिला ने 2 साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन को लूटा, 1 गिरफ्तार, 2 की तलाश में पुलिस - mp news

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले की शिकायत के बाद एक महिला गिरफ्तार कर ली गई है 1 महिला और 1 पुरुष अभी फरार है.

Shahdol Crime News
शहडोल पुलिस ने लुटेरी महिला को गिरफ्तार किया

By

Published : Feb 28, 2023, 4:44 PM IST

शहडोल पुलिस ने लुटेरी महिला को गिरफ्तार किया

शहडोल:जिले की धनपुरी थाना पुलिस ने लूट के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ लूटपाट की शिकायत थाने में की गई थी. धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित सेल्समैन ने शिकायत की थी कि महिला ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पड़ित को गाड़ी खरीदने के नाम पर उन्हें फोन करके बुलाया और मारपीट करते हुए आरोपियों ने उसके पास से बाइक, पर्स छीन लिया. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

ये है पूरा मामला: धनपुरी थाना क्षेत्र के बिलियस नंबर 2 धनपुरी के रहने वाले शरीफ खान एक शो रूम में सेल्समैन का काम करता है. धनपुरी निवासी शरीफ खान ने बताया कि बंगवार की रहने वाली गीता तिवारी नाम की एक महिला ने गाड़ी खरीदने के नाम पर उन्हें फोन करके बुलाया और अपनी एक अन्य साथी चांदनी शेख नामक महिला सहित एक अज्ञात पुरुष के साथ मिलकर मारपीट करते हुए उनकी बाइक, पर्स छीन लिया. शरीफ खान की शिकायत के बाद धनपुरी पुलिस एक्टिव हो गई और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

read More:

तलाश में जुटी पुलिस:धनपुरी थाना प्रभारी सुंदरलाल तिवारी ने बताया कि शरीफ खान ने बीती रात को थाने में शिकायत की है. आरोपी गीता तिवारी का अपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही था लेकिन वो फरार है. आरोपी दूसरी महिला को हुलिया के आधार पर पकड़ा गया है वो दिल्ली भागने वाली थी. उसके बताए अनुसार मोटरसाइकिल बरामद की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है. 1 की गिरफ्तारी हो गई है 2 की तलाश जारी है. उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details