शहडोल:जिले की धनपुरी थाना पुलिस ने लूट के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ लूटपाट की शिकायत थाने में की गई थी. धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित सेल्समैन ने शिकायत की थी कि महिला ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पड़ित को गाड़ी खरीदने के नाम पर उन्हें फोन करके बुलाया और मारपीट करते हुए आरोपियों ने उसके पास से बाइक, पर्स छीन लिया. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई.
ये है पूरा मामला: धनपुरी थाना क्षेत्र के बिलियस नंबर 2 धनपुरी के रहने वाले शरीफ खान एक शो रूम में सेल्समैन का काम करता है. धनपुरी निवासी शरीफ खान ने बताया कि बंगवार की रहने वाली गीता तिवारी नाम की एक महिला ने गाड़ी खरीदने के नाम पर उन्हें फोन करके बुलाया और अपनी एक अन्य साथी चांदनी शेख नामक महिला सहित एक अज्ञात पुरुष के साथ मिलकर मारपीट करते हुए उनकी बाइक, पर्स छीन लिया. शरीफ खान की शिकायत के बाद धनपुरी पुलिस एक्टिव हो गई और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.