मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime in Shahdol: धान के बंटवारे के लिए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - शहडोल पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

शहडोल में धान के बंटवारे के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (brother murdered brother in shahdol) कर दी. यहीं नहीं साक्ष्यों को छिपाने के लिए आरोपी घर के अंदर की गड्ढा खोदकर दफन कर रहा था. इस बीच आरोपी को पिता ने देख लिया तो वह पिता पर भी हमला करके फरार हो गया. शहडोल पुलिस (shahdol police arrested murderer) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Crime in Shahdol)

budhar police station
बुढार थाना

By

Published : Dec 7, 2021, 7:01 AM IST

शहडोल।जिले के बुढार थाना अंतर्गत एक बड़ी दर्दनाक घटना हो गई थी. जहां एक मामूली विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट (brother murdered brother in shahdol) उतार दिया. साक्ष्य छिपाने के लिए हत्यारा भाई उसे घर के अंदर ही उसे दफनाने की तैयारी में था. जब मामले का खुलासा हो गया तो, वहां से पिता पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भाई ने भाई को मारा
बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत धंनगवा पंडान टोला के रहने वाले बड़े भाई संतोष साहस और छोटे भाई विनोद साहस के बीच विवाद हो गया. यह विवाद धान के बंटवारे (dispute in brothers for paddy sharing) को लेकर हुआ था. इसके बाद छोटे भाई विनोद ने बड़े भाई संतोष के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. साक्ष्यों को छिपाने के लिये आरोपी ने शव को दफन करने के लिए घर के ही दूसरे कमरे में गड्ढा खोद लिया.

शिवपुरी में मोमोज के पैसे मांगे तो दबंगों ने बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

हत्यारा जब बड़े भाई का शव जमीन में डालकर मिट्टी (Crime in Shahdol) से ढक ही रहा था. तभी आवाज सुनकर पिता दुर्गा प्रसाद वहां पहुंच गए. यह सब देखकर पिता विरोध करने लगे, तो आरोपी ने उन्हें भी नहीं बख्शा. पिता को भी कुल्हाड़ी से मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस (shahdol police arrested murderer) हत्यारे की तलाश में थी. सोमवार को आरोपी जंगल के पेड़ पर चढ़ा मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details