शहडोल।मध्य प्रदेश का शहडोल जिला इन दिनों दगना की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. इन घटनाओं से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूले हुए हैं. ऐसे हालात में लापरवाह अधिकारियों पर सख्ती तो की ही जा रही है, पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. इस सिलसिले में पुलिस ने सामतपुर और कठौतिया की घटनाओं में बच्चों को दागने वाली दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला कायम कर लिया है.
निमोनिया ठीक कराने गए थे, बेटी गंवा बैठे :शहडोल पुलिस ने सामतपुर की घटना में रमबतिया चर्मकार नाम की महिला को आरोपी बनाया है. तमाम प्रयासों के बावजूद फिलहाल रमबतिया की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि तीन महीने की बच्ची रुचिका कोल पैदा होने के 15 दिन बाद ही निमोनियाग्रस्त हो गई थी. खैरहा गांव में इलाज कराने के बावजूद वह स्वस्थ नहीं हो पाई तो माता-पिता उसे स्थानीय निवासी रमबतिया चर्मकार के पास ले गए. रमबतिया ने बच्ची के शरीर की आग से सिकाई की. इलाज की बात कहते हुए रमबतिया ने काली चूड़ी गर्म कर बच्ची के पेट में कई जगह दागा. इसके बाद उसका स्वास्थ्य और खराब हो गया. मेडिकल कॉलेज शहडोल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.