मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Police Action: अब मजनुओं को खैर नहीं, आज पुलिस ने जगह-जगह मनचलों से कराई उठक बैठक - मनचलों को सार्वजनिक रुप से शारीरिक दंड

शहडोल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा मजनू अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो उन क्षेत्रों में अनावश्यक रुप से खड़े रहते हैं या छींटाकसी करते हैं, जहां महिलाओं का ज्यादा आना-जाना रहता है. पुलिस ऐसे लोगों पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें सार्वजनिक रुप से शारीरिक दंड तो दे ही रही है, साथ ही समझाइश देने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है. यह अभियान 11 अगस्त तक चलेगा.

Majnu campaign in Shahdol till August 11
शहडोल में 11 अगस्त तक मजनू अभियान

By

Published : Aug 2, 2022, 10:49 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले में आज से अभियान चलाकर मनचले और मजनुओं पर कार्रवाई की जा रही है. जिले भर में जगह-जगह मजनू अभियान के तहत पुलिस ने पेट्रोलिंग कर लोगों से पूछताछ की और जहां उन्हें ऐसे मजनू मिले, उन पर एक्शन लिया. शहडोल जिला मुख्यालय में भी आज इसका असर देखने को मिला, जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग करते नजर आई. स्कूल हो कॉलेज हो, शॉपिंग मॉल हो जहां लड़कियां ज्यादा इकट्ठी हो रही थीं, वहां पर पुलिस लड़कों से लोगों पूछताछ करते नजर आई. ऐसे लड़कों से खासकर पूछताछ करते नजर आई, जो वहां पर अनावश्यक खड़े हुए थे. तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी मिले, जो मनचले-मजनू थे. अभियान के दौरान असामाजिक तत्व भी मिले, तो उन्हें पुलिस ने उठक बैठक कराकर समझाइश दी.

मनचलों से कराई उठक बैठक

Sagar Molesting News: युवक को महंगी पड़ी छेड़छाड़, युवती ने मनचले की बीच सड़क पर कर दी धुनाई

जानिए कब से कब तक चलेगा ये अभियान: डीएसपी हेडक्वॉर्टर राघवेंद्र द्विवेदी के मुताबिक, जिले में 2 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक शहडोल जिले में गर्ल्स स्कूल-कॉलेज ऐसी जगह है, जहां पर लड़कियों का आवागमन ज्यादा है और असामाजिक तत्व वहां पर खड़े होकर लड़कियों को परेशान करते हैं. जहां लड़कियां मार्केटिंग करने आती हैं, वहां पर जो लड़के छीटाकशी करते हैं, लड़कियों पर कमेंट करते हैं, ऐसी जगह जहा अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, तो उन पर कार्रवाई की जा रही है.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क

11 अगस्त तक चलेगा मजनू अभियान: एसपी के निर्देशन में पूरे जिले में ये अभियान चलाया जा रहा है, किसी भी जगह पर ऐसे असामाजिक तत्व ईकट्ठा ना हो. जहां पर असामाजिक तत्व इकट्टा होते हैं, वहां लगातार पेट्रोलिंग हो और उन्हें चिन्हित किया जाए और जो लोग इसमें चिन्हित हो उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो और उन्हें समझाइश भी दी जाए. इस संबंध में कॉलेज में भी लोगों से मिल कर वहां जो प्रिंसिपल हैं, उनको भी समझाईश दें और उन्हें बताया जाए कि अगर ऐसी कोई बात आती है, जिसको स्वयं खुद से वो कंट्रोल नहीं कर सकते उसकी सूचना पुलिस को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details