शहडोल।अवैध कोयला कारोबारी (Illegal coal traders) के खिलाफ खनन विभाग (Mining Department) लगातार कार्रवाई कर रहा है. अवैध कोयले को लेकर कुछ दिन पहलेजिले में बड़ी घटना हुई थी. यहां एक बंद कोयला खदान में 7 लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद हड़कंप मच गया था. अब शहडोल पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. अवैध कोयला के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 टन अवैध कोयला जब्त किया है.
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई:एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक थाना अमलाई, थाना बुढार, थाना खैरहा और थाना धनपुरी क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश दी. यहां कोयला का अवैध व्यापार करने वाले कारोबारियों पर एक्शन लिया गया. उनके ठीहों पर दबिश देकर 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं. लगभग 10 टन से अधिक कोयला बरामद किया गया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि, जो कोयले का अवैध उत्खनन होता है. अवैध परिवहन होता है. ऐसे करीब 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसमें 4 अपराध पंजीबद्ध करके इसकी विवेचना हमारे विभिन्न थानों के में की जा रही है.
8 टन कोयले का अवैध भंडारण:थाना आमलाई में मुखबिर की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. सिद्ध बाबा एवं मजार के पीछे जंगल में तलाश की गई तो अवैध रूप से 8 टन कोयले का भंडारण अज्ञात आरोपियों ने किया था. इसकी कीमती एक लाख 20 हज़ार रुपये है. मौके पर कार्रवाई करते हुए बरामद संपत्ति का पंचनामा तैयार किया गया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विधि संगत धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसी तरह थाना बूढार में भी पुलिस ने कई जगहों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. यहां से काफी तादाद में अवैध कोयला बरामद किया. गया और अपराध दर्ज किए गए. इसी तरह थाना धनपुरी में भी दबिश दी गई और अवैध कोयले के भंडारण पर एक्शन लिया गया.
MP: चोरी करना पड़ा भारी! शहडोल में बंद पड़ी कोयला खदान में दम घुटने से 4 की मौत, SIT गठन के निर्देश जारी
7 लोगों की हुई थी मौत:आपको बता दें कि, हाल ही में शहडोल जिला काफी सुर्खियों में रहा था. वजह थी एक बंद कोयला खदान में कुछ युवक कबाड़ और कोयले के लिए घुसे थे. यहां उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद से ही शहडोल जिला सुर्खियों में बना हुआ है. अब लगातार अवैध कोयला का परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.