शहडोल। एशियन गेम्स में इस बार मध्य प्रदेश शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्राकर भी अपने खेल का जौहर दिखाएंगी. पूजा वस्त्राकर को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है, और इस बार एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी शिरकत कर रही हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाका शहडोल जिले की इस लड़की पर भी सब की नजर रहेगी. जहां पूजा वस्त्राकर से बेहतर खेल की उम्मीद होगी.
एशियन गेम्स में पहली बार पूजा:वैसे तो पूजा वस्त्राकर भारतीय महिला टीम की परमानेंट खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं. वनडे हो, टेस्ट हो या फिर T20 फॉर्मेट पूजा भारतीय महिला टीम से खेलती हैं. लेकिन इस बार एशियाई गेम्स में भी पूजा वस्त्राकर टीम में शामिल है, जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है. इससे पहले पूजा वस्त्राकर 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स भी खेल चुकी हैं, और अब एशियन गेम्स खेल रही हैं.
एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम:इस बार एशियन गेम्स चीन के हांगझोउ शहर में हो रहे हैं जो की 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा. एशियन गेम्स हर 4 साल में एक बार होता है, और इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. वुमेन कैटेगरी के मैच 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं. भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मुकाबला क्वार्टर फाइनल मैच के तौर पर मलेशिया के खिलाफ खेल भी लिया है. हालांकि बारिश की वजह से मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका. बता दें की आखिरी बार साल 2014 में एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई पहली बार ही एशियाड में अपनी टीम भेजा है. जिसमें भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं, तो वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं.
भारत का क्वार्टर फाइनल मैच:वैसे तो एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से हो रही है. लेकिन एशियाई गेम्स के इवेंट की क्वालीफायर मुकाबले पहले ही हो चुके हैं. इसीलिए विमेंस क्रिकेट के क्वालीफायर मुकाबले भी 19 सितंबर से शुरू हैं. विमेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा, भारतीय महिला टीम सीधे क्वार्टर फाइनल से खेलेगी. भारतीय महिला टीम का आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच था, हालांकि यह बिना किसी रिजल्ट के ही खत्म हो गया.