मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रश्न सिंह बघेल हत्याकांड मामले में लामबंद हुए पटवारी, एसडीएम व तहसीलदार पर लगाए ये आरोप - कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए पटवारी हत्याकांड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिलेभर के पटवारी अब इस घटना के बाद लामबंद हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ब्यौहारी एसडीम और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. shahdol patwari murder case

shahdol patwari murder case
प्रश्न सिंह बघेल हत्याकांड मामले में लामबंद हुए पटवारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:03 PM IST

शहडोल।हाल ही में शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवारी हत्याकांड हुआ. अब ये मामला गर्माता जा रहा है. दिन पर दिन इस मामले में नए मोड़ आ रहे हैं. पटवारी प्रश्न सिंह बघेल को जिस तरह से रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारा, उसके बाद से अब जिले का पटवारी संघ गुस्से में है. शहडोल जिले के सभी पटवारियों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक प्रकार से आंदोलन छेड़ दिया है. पटवारियों को अन्य लोगों का भी साथ मिल रहा है. shahdol patwari murder case

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन :गुरुवार को जिला कलेक्टरेट कार्यालय में जुटे पटवारी कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. उन्होंने मृतक पटवारी के परिजनों को सरकारी मदद दिलाने की गुहार लगाई. इसके साथ ही ब्यौहारी के एसडीएम और तहसीलदार पर गंभीर आरोप भी लगाए. ज्ञापन में ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह और तहसीलदार बीएस पट्टा के खिलाफ पटवारी संघ ने कार्रवाई की मांग की है. पटवारी संघ ने कहा के अधिकारियों ने दबाव बनाकर पटवारी को भेजा था, यदि भेजना था तो बिना सुरक्षा के क्यों भेजा गया. shahdol patwari murder case

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या है मामला :गौरतलब है कि शहडोल जिले के ब्यौहारी के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर रात में रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की निर्मम हत्या कर दी थी. पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल देर रात में घाट पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जहां एक ट्रैक्टर को उन्होंने रुकवाया तो ट्रैक्टर चालक उन्हें कुचलकर आगे निकल गया, जिसकी वजह से पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की मौके पर ही मौत हो गई थी. ये मामला प्रदेश के साथ ही देश में चर्चा में है. मध्यप्रदेश में खनन माफिया के बुलंद हौसले की तस्वीर पेश करता है ये हत्याकांड. shahdol patwari murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details