मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने मचाया हाहाकार, आम आदमी की जेब पर वार

देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. शहडोल में पेट्रोल 94 प्रति लीटर के आसपास पहुंच गया है.

Petrol and diesel prices increased
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम

By

Published : Dec 20, 2020, 12:11 AM IST

शहडोल।पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 13वें दिन भी बढ़त में रही. दाम उस समय बढ़ रहे हैं जब कच्चे तेल की कीमतों में लगातार नरमी बनी हुई है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने हाहाकार मचा रखा है. आलम यह है कि आम आदमी परेशान हैं. आलम ये है की लोगों का महीने का गुजारा करना मुश्किल पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत पहुंचा आम लोगों के बीच यह जानने के लिए कि आखिर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आम आदमी किस तरह से परेशान है.

शहडोल में पेट्रोल 94 प्रति लीटर के आसपास रहा

शहडोल में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आम इंसान परेशान है. शहडोल जिले में आज पेट्रोल जहां 93.72 पैसे प्रति लीटर कीमत रही. मतलब लगभग 94 प्रति लीटर शहडोल में पेट्रोल की कीमत रही. तो वहीं डीजल 83.74 पैसे लगभग 84 प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम किस तरह से आम इंसान को परेशान कर रहे हैं.

petrol and diesel prices

बढ़ते दाम से जनता परेशान

पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसने पब्लिक को मुश्किल में डाल दिया है. ईटीवी भारत जब आम लोगों से बात करने पहुंचा तो लोगों ने अलग-अलग तरह की समस्या बताई, कुछ लोगों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से उनके लिए अब गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है. तो कुछ लोगों ने कहा कि उनके महीने के खर्च पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है.

petrol and diesel prices

कुछ लोगों जेब खर्च में इसका असर देखने को मिल रहा है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अब परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. पहले जितने रुपये में हो जाता था अब उससे कहीं ज्यादा लग रहा है. क्योंकि 1 लीटर तेल के लिए लगभग 100 लेकर आने पड़ते हैं. पहले जहां 70 में काम चल जाता था. लेकिन अब 100 हो तब काम चल पाएगा और वैसे भी कोरोना काल की वजह से आमदनी भी कम हो चुकी है, पैसे कम है और इस तरह से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.

पेट्रोल-डीजल ने बढाई महंगाई

बढ़े हुए दामों पर लोगों का साफ कहना था कि पेट्रोल और डीजल के दाम जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं और जिस तरह से अभी दाम है उसी की वजह से तो महंगाई की मार पड़ रही है क्योंकि हर तरफ महंगाई देखने को मिल रही है. हर चीज के सामान बढ़े हुए हैं चाहे फिर सब्जी की बात करें या फिर किराना सामान की बात करें या फिर दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बात करें जिस तरह की महंगाई बढ़ी है, उससे अब घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

पेट्रोल पंप
ऑटो में नहीं बैठती सवारियां

शहडोल जिले में छोटी दूरियों के जाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है. पेट्रोल पंप में ही डीजल डलवाने आए एक ऑटो ड्राइवर बताते हैं कि वह एक ऑटो चला कर अपना परिवार पालते हैं. लेकिन उनके लिए अब बड़ी समस्या हो गई है. क्योंकि पहले तो कोरोना काल की वजह से वैसे ही ज्यादा सवारी ऑटो पर नहीं बिठा पाते ऊपर से डीजल के बढ़ते दामों की वजह से वो और ज्यादा परेशान हैं. ऑटो चालक किराया भी नहीं बढ़ा सकते जिसके चलते उनके ऊपर तो दोहरी मार पड़ रही है. ऑटो ड्राइवर का कहना था कि जिस तरह से पहले वह गाड़ी चला कर अपना घर चला लेते थे अब उनके लिए मुश्किल पड़ रहा है, ऑटो चलाना महंगा सौदा साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details