मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Nikay Chunav निकाय चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, कांग्रेस में इस्तीफों का दौर

नगर पालिका शहडोल के साथ ही नगर परिषद बुढ़ार और जयसिंहनगर में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियों ने पार्षद प्रत्यशियों की लिस्ट जारी कर दी है. 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों में वोटिंग होगी, 30 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के साथ आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. (Urban Body Election 2022) (Shahdol 3 Urban Body Election) (Shahdol Nikay Chunav)

Shahdol Aam Aadmi Party
शहडोल आम आदमी पार्टी

By

Published : Sep 16, 2022, 9:17 AM IST

शहडोल।नगरीय निकाय में चुनाव को लेकर शहडोल नगर पालिका, बुढार नगर परिषद और जयसिंहनगर नगर परिषद में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है. चुनाव को लोकर सियासी सर गर्मियां तेज हैं. बीजेपी कांग्रेस द्वारा पार्षद प्रत्यशियों की लिस्ट जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है. (Urban Body Election 2022)(Shahdol Nikay Chunav)

शहडोल निकाय चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट

आम आदमी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी: पार्टी द्वारा शहडोल में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर घोषणा की गई थी कि, वह पार्टा के दावेदारों को मैदान में उतारेगी. पार्टी ने भी निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकी है. अपने पार्षद प्रत्यशियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के बाद कितने प्रत्याशी जीत कर आते हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस आदिवासी बाहुल्य जिले में आम आदमी पार्टी क्या रंग दिखाती है.

शहडोल पार्षद प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट

Urban Body Election 2022: बज गया चुनावी बिगुल, तैयारियों में जुटे प्रमुख राजनीतिक दल, 27 सितंबर को होगी वोटिंग

चुनाव की तैयारी तेज: 27 सितंबर को नगरीय निकाय में वोटिंग होगी. 30 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव के आहटों के बीच चुनावों की तैयारियां नेताओं ने अपने-अपने स्तर से पहले ही कर दी थी. कांग्रेस और बीजेपी भी अपने स्तर से आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी हुई थी, लेकिन निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियों में तेजी लाई है. (Urban Body Election 2022)

शहडोल पार्षद प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट
पार्टी के अंदर मचा बवाल: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता मैदान में ताल ठोक ही रहे थे कि, निर्दलीय प्रत्याशी भी इससे पीछे नहीं हटे. कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के अंदर बवाल मचना शुरू हो गया है. लिस्ट जारी होने के कुछ देर बाद पार्टी के नेताओं के इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता का कहना है कि, हमने जो टिकट दिया है उसमें गरीब और मध्यम वर्ग शामिल है. जिन्होंने वार्ड में काम किया है उन्हें चयन किया गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष कहते हैं कि कोई नाराजगी नहीं है. अगर नाराजगी होगी तो सभी को समय रहते मना लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details