मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Nikay Chunav Result: रिजल्ट आते ही जीत के जश्न में डूबे नेता, जानिये शहडोल नगरपालिका में क्या रहा रिजल्ट - बीजेपी की शहडोल में जीत पर रैली

शहडोल में निकाय चुनाव का रिजल्ट आते ही बीजेपी में जबरदस्त जश्न की शुरुआत हो गई. होली भले ही दूर है मगर पार्टी के नेता अभी से अबीर और गुलाल सड़कों पर खेलते नजर आए. जीत के जश्न में डूबे नेता और उनके समर्थन रैलियां निकाल रहे हैं. जानिए शहडोल नगरपालिका का पूरा हाल रिपोर्टर की आंखों देखी. (Shahdol Nikay Chunav result) (Shahdol BJP Celebration After Win in Nikay Chunav) (shahdol me netaon ne nikali rally) (shahdol ka chunav parinam kya raha )

Shahdol Nikay Chunav result
शहडोल नगरपालिका में क्या रहा रिजल्ट

By

Published : Sep 30, 2022, 1:27 PM IST

शहडोल। निकाय चुनाव का रिजल्ट आते ही जीत का जश्न शुरू हो गया है जो भी नेता जीत रहे हैं वह जश्न मनाते हुए सड़कों पर निकल चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां जीतने के जश्न में ढोल ढमाके बजा रहे हैं और दीवली होली से पहले रंग गुलाल उड़ा रहे हैं, पटाखे फोड रहे हैं. कई नेता अपने समर्थकों के घर जाकर जश्न मनाते नजर आए. (Shahdol Nikay Chunav result) (Shahdol BJP Celebration After Win in Nikay Chunav)

बीजेपी की शहडोल में जीत पर रैली
शहडोल में रंग गुलाल उड़ा नेता कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते

शहडोल नगरपालिका का रिजल्ट:शहडोल नगरपालिका का रिजल्ट आ गया है, शहडोल नगर पालिका पर सबकी नजर थी वजह थी, कई समस्याएं थी कई मुद्दे थे लेकिन अब चुनाव भी हो गए हैं रिजल्ट भी आ गया है. सब कुछ क्लियर हो गया, शहडोल नगरपालिका में 39 वार्ड हैं, जिसमें से 17 वार्ड में बीजेपी के प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे, तो वहीं 12 वार्ड में कांग्रेस ने बाजी मारी. जबकि 9 वार्ड में निर्दलीय जीत कर आए. जैसा कि कहा जा रहा था कि निर्दलीयों की संख्या ज्यादा हो सकती है वो देखने को भी मिला. 9 निर्दलीय जीतकर आये, वही एक वार्ड में मुकाबला टाई हो गया है.

बीजेपी की शहडोल में जीत का जश्न
शहडोल में निकाय चुनाव में जीत का जश्न
शहडोल निकाय चुनान में जीत पर बधाई देते नेता

जीत के बाद जश्न:बीजेपी के पार्षद जीतने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आए. बढ़त लेने के बाद, बीजेपी खेमे में खुशी देखने को मिली. बीजेपी के कई नेता जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बजाते दिखे, अबीर गुलाल खेलते नजर आए, तो वही जीत के जश्न में नेता सड़कों पर रैली निकालते भी दिखे. जीत दर्ज करने के बाद एक एक करके कई नेता अपने-अपने वार्ड में भ्रमण पर निकल गए. (shahdol me netaon ne nikali rally) (shahdol ka chunav parinam kya raha )

शहडोल में प्रत्याशी जीत के बाद फोटो सेशन में जुटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details