मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहे ऐसे वीडियो कॉल, सतर्क रहें नहीं हो सकते हैं ठगी के शिकार - शहडोल में अज्ञात कॉल से ठगी का शिकार

शहडोल में साइबर क्राइम को लेकर लगातार लोगों को अवेयर किया जा रहा है. जिससे लोग किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बच सकें, इन दिनों साइबर फ्रॉड को लेकर नए तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

be alert you cant be victim of fraud
सतर्क रहें नहीं हो सकते हैं ठगी के शिकार

By

Published : Jan 20, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 10:48 PM IST

कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहे ऐसे वीडियो कॉल

शहडोल। साइबर अपराध को लेकर लोगों को लगातार सतर्क और सजग रहना होगा, क्योंकि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी. साइबर अपराध को लेकर तरह-तरह की घटनाएं सामने आती रहती है, जिस तेजी के साथ आज के समय में चीजें बदल रही हैं, उसी तेजी के साथ क्राइम के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं, इन दिनों जिले में नए तरीके का साइबर फ्रॉड देखने को मिल रहा है. जिसमें किसी को भी पहले अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है और फिर बड़े ही शातिर अंदाज में वीडियो कॉलिंग करके लोगों को ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया जा रहा है आखिर कैसे यह सब कुछ किया जा रहा है, ये जानकारी आपको ऐसे किसी भी फ्रॉड से बचा सकती है.

सावधान रहें आपके पास भी आ सकता है ऐसा कॉल:साइबर क्राइम को लेकर लगातार लोगों को अवेयर किया जा रहा है. जिससे लोग किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बच सकें, इन दिनों साइबर फ्रॉड को लेकर नए तरह का मामला सामने आ रहा है. जिसमें किसी अनजान नंबर से किसी के फोन पर भी अचानक वीडियो कॉल आता है और हड़बड़ाहट में लोग वीडियो कॉल उठा भी लेते हैं. वीडियो कॉल उठाते ही उसमें अश्लीलता परोसी जाती है. उस वीडियो कॉल में लड़की होती है और फिर सामने वाले को ऐसा फंसाया जाता है कि वह ब्लैक मेलिंग का शिकार हो जाता है. वीडियो कॉल से ही स्क्रीनशॉट ले लिया जाता है और फिर कुछ देर बाद उन्हें वह तस्वीर और वीडियो भेज दी जाती है और फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती है और उनसे लाखों रुपये की डिमांड की जाती है.

जानिए कैसे कॉल आते हैं: कुछ लोगों ने बताया कि ऐसे फोन कॉल से अपनी समझ सूझबूझ और सतर्कता के साथ इससे अपना बचाव किया और सावधान रहें. साथ ही संबंधित थाने में भी इस बात की शिकायत की. एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पास अचानक किसी अज्ञात नंबर से अननोन नंबर से वीडियो कॉलिंग आती है और यह वीडियो कॉलिंग किसी भी समय आ सकती है जब उनके पास अचानक एक वीडियो कॉलिंग आई तो उन्होंने उस फोन को उठाया जैसे उठाया तो उसमें उन्हें अश्लीलता दिखी तो उन्होंने तुरंत उसको डिस्कनेक्ट कर दिया. उसके तुरंत बाद 2 मिनट भी नहीं हुए एक और मैसेज आता है जिसमें फोटो वायरल करने की धमकी दी जाती है और उनसे एक लाख रुपये की डिमांड की जाती है. वो ये पूरा मामला समझ गए कि उन्हें साइबर फ्रॉड में फंसाया जा रहा है तो उन्होंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया और इसकी शिकायत कोतवाली थाने में भी की, लेकिन इसके दूसरे दिन बाद एक और फोन आता है, जिसमें दिल्ली से कोई नकली आईजी बनकर उनसे बात करता है और उन्हें धमकाता है ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है लेकिन वह व्यक्ति पूरा मामला पहले ही समझ चुके होते हैं और वह उस नंबर को भी ब्लॉक कर देते हैं और इस तरह से खुद को किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बड़े ही सतर्कता के साथ बचाते हैं. अब वह लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि लोग इस तरह के किसी भी अननोन वीडियो कॉल और साइबर फ्रॉड से सावधान रहें. किसी भी तरह के झांसे में ना आएं और ऐसा वीडियो कॉल आता भी है तो इसकी तुरंत सूचना संबंधित थाने को दें.

क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?

सतर्कता ही बचाव का बेस्ट तरीका: आखिर किस तरह से ये नए तरीके का साइबर फ्रॉड हो रहा है, इससे किस तरह से बचा जाए, जिले में इस तरह के वीडियो कॉलिंग की क्या स्थिति है, इसे जानने के लिए हमने बात की शहडोल जिले के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने कहा बहुत सारी शिकायतें हमें प्राप्त होती हैं, जब हम कार्यालय में बैठते हैं और लोगों की सुनते हैं तो हम देख रहे हैं कि साइबर के संबंध में बहुत ज्यादा जागरुकता की आवश्यकता है. यह भी सही है कि कई प्रकार की ठगी फ्रॉड इसके साथ-साथ आजकल अननोन वीडियो कॉल भी आने लगे हैं. जब वीडियो कॉल आप उठाते हैं तो सामने से कोई सेक्सुअल हरासमेंट टाइप का कोई मामला होता है और बाद में फिर आपके साथ ब्लैक मेलिंग होती है. उसके लिए सबसे बड़ी सावधानी यही है की हम सतर्क रहें, सावधान रहें इसके लिए लगातार हम सावधानी और जागरूकता के लिए भी अभियान चलाते रहते हैं. कोई भी व्यक्ति को साइबर के संबंध में जहां तक बात है,किसी भी व्यक्ति को अननोन कॉल या अननोन इंटरनेशनल कॉल अननोन वीडियो कॉल उठाने से बचना चाहिए और ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए.

Last Updated : Jan 20, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details