शहडोल।जिले में बेमौसम बारिश का दौर जारी है. 27 नवंबर की शाम से ही आसमान में घने बादल छा गए. ठंडी हवाएं चलीं. शाम होते ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. 28 नवंबर की सुबह से ही बरसात जारी है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. कोहरा भी है. कंपकंपी वाली ठंड भी है. जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उसे देखकर यही लग रहा है कि अभी बारिश का यह दौर थमने वाला नहीं है. बेमौसम बरसात ने अब लोगों की समस्याएं भी बढ़ा दी है.
किसानों की परेशानी बढ़ी :स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जो लोग काम पर हर दिन बाहर जाते हैं उनके लिए समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इसके अलावा जिस तरह से अचानक से मौसम में तब्दीली हुई है, उससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा, क्योंकि अचानक मौसम के बदलने से अब लोगों को कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है.