शहडोल: जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में शादी वाले घर में उस समय मातम छा गया, जब सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत की सूचना मिली. मिली जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के चुहरी में दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे, कुछ देर के बाद दोनों युवक बाइक लेकर घूमने निकल गए. कुछ देर बाद दोनों युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतक युवकों की पहचान नितेश शिवहरे व नमन जायसवाल के तौर पर हुई है.
Shahdol News: शादी समारोह में आये 2 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में छाया मातम
शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इन दोनों युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी. इस हादसे के बाद दोनों युवकों के घर में मातम छा गया है.
लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब शादी समारोह में जयमाला का वक्त आया और परिजन ने दोनों लड़कों को ढूंढने लगे, वो दोनों कहीं नहीं दिखाई दिए तो परिजनों ने बड़ी सरगर्मी से दोनों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद परिजनों को पुलिस ने आधी रात को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों लड़कों के सिर पर गंभीर चोट बताई गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी. डर के कारण अज्ञात वाहन के चालक ने दोनों युवकों को झाड़ियों में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है. वहीं, दोनों युवकों की मौत के कारण शादी वाले घर मातम छा गया है.