मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: शादी समारोह में आये 2 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में छाया मातम - MP News

शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इन दोनों युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी. इस हादसे के बाद दोनों युवकों के घर में मातम छा गया है.

Shahdol News
थाना गोहपारू

By

Published : Feb 20, 2023, 10:03 PM IST

शहडोल: जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में शादी वाले घर में उस समय मातम छा गया, जब सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत की सूचना मिली. मिली जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के चुहरी में दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे, कुछ देर के बाद दोनों युवक बाइक लेकर घूमने निकल गए. कुछ देर बाद दोनों युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतक युवकों की पहचान नितेश शिवहरे व नमन जायसवाल के तौर पर हुई है.

Gwalior Fake Kidnapping: लड़की के झूठे किडनैपिंग-रेप केस का खुलासा, रिश्तेदार को फंसाने के लिए खुद ही बांध लिए थे हाथ-पैर

लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब शादी समारोह में जयमाला का वक्त आया और परिजन ने दोनों लड़कों को ढूंढने लगे, वो दोनों कहीं नहीं दिखाई दिए तो परिजनों ने बड़ी सरगर्मी से दोनों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद परिजनों को पुलिस ने आधी रात को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों लड़कों के सिर पर गंभीर चोट बताई गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Bhopal Crime: पूर्व पत्नी और बेटे ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, दूसरी पत्नी पर भी हमला, प्रॉपर्टी विवाद में खूनी खेल

वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी. डर के कारण अज्ञात वाहन के चालक ने दोनों युवकों को झाड़ियों में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है. वहीं, दोनों युवकों की मौत के कारण शादी वाले घर मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details