शहडोल।जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले पिछले दो-तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. घने बादल छाए हुए हैं. हर दिन कोहरा गिर रहा है और तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. इसके चलते ठंड से लोगों का हाल-बेहाल है, आलम ये है कि ठंड से बचाव के लिए लोग कहीं गर्म कपड़े पहन रहे हैं, तो कहीं पर घासफूस में ही आग लगाकर ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं. ठंड भगाने का एक ऐसा ही प्रयास एक किशोर पर भारी पड़ गया.
शहडोल जिले के कोनी की घटना :घटना शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी गांव की है. जहां सूरज कोल नाम के 16 वर्ष के किशोर ने ठंड से बचाव के लिए आग जलाने को घर के सामने ही पड़े कचरे को इकट्ठा किया. किशोर ने कचरे में आग लगा दी और वहीं पर बैठकर ठंड भगाने के लिए सिंकाई करना शुरू कर दिया. लेकिन तभी अचानक उस कचरे के ढेर में मोबाइल की बैटरी पड़ी हुई थी, जो आग के संपर्क में आते ही फूट गई. मोबाइल की बैटरी फटने से वहां आग के नजदीक बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.