शहडोल।महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ रखी है. जनता भी अब पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. जिस भी सामान को खरीदने जाओ, वही महंगा मिल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर कम कर दिए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि पहले ही तेल के दाम इतने बढ़ा दिए गए हैं कि उनको कुछ खास राहत नहीं मिली है. दूसरी तरफ सब्जी, किराना समेत अन्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं.
जिले में पेट्रोल डीजल के दाम
हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता को थोड़ी राहत दी है. पहले केंद्र सरकार ने टैक्स घटाया, और फिर राज्य सरकार ने भी टैक्स कुछ कम किया. जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ हद तक कम हुए हैं. लेकिन इतना भी कम नहीं हुआ कि आम जनता इससे खुश हो जाए. शहडोल में पेट्रोल जहां 110 रुपए के आसपास बिक रहा है. तो वहीं डीजल भी 94 रुपए प्रति लीटर के आसपास है.
जनता बोले महंगाई पर कोई असर नहीं
पेट्रोल और डीजल के दाम में जो हल्की छूट मिली है, इसपर जनता की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है. लोगों का कहना है कि पहले ही इतना ज्यादा पैसा बढ़ा दिया गया है कि अब थोड़ा बहुत अगर घटा भी दे तो भी कुछ खासा फर्क नहीं पड़ता है. पेट्रोल अभी भी 110 रुपए प्रति लीटर के पास है. डीजल के दाम भी बहुत कम नहीं हुए हैं. डीजल अभी 94 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. महंगाई पर भी इसका कोई असर नहीं देखने को मिला है, क्योंकि महंगाई तो उसी तरह चरम पर है.
सब्जियों ने बिगाड़ा जायका
सब्जियों के दामों पर भी महंगाई की मार देखने को मिल रही है. शहडोल में खुले बाजार में टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आलू के दाम भी बढ़ गए हैं, और 25 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. प्याज ने भी लोगों को रुला दिया है. जिले में प्याज 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. लौकी 20 रुपए, बरबटी 50 से 60, शिमला मिर्च 60 से 80, धनिया 150 रुपए प्रति किलो, बैगन 30 से 40 रुपए, फूल गोभी 60-70, पत्ता गोभी 30 से 40 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. सब्जियों के दामों में पिछले कुछ दिनों से कोई कमी देखने को नहीं मिली है, बल्कि दाम बढ़े ही हैं घटे नहीं हैं.