शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस ने बड़ी जनसभा आयोजित की. इसमें राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने आदिवासी और ओबीसी वर्ग की बात की. साथ ही ओबीसी बात पर की बात करते हुए अडाणी का नाम लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.
राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना:मध्य प्रदेश के ब्यौहारी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने आदिवासियों के अधिकार की बात की और कांग्रेस को उनका हितैषी बताया. साथ ही ओबीसी के मुद्दे को भी जमकर उछाला, और जातिगत जनगणना को लेकर भी खुलकर बोले. इस बात को लेकर पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया. साथ ही अपने इस भाषण के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडाणी का नाम ले लिया और अडाणी का नाम लेते हुए पीएम मोदी पर फिर से निशाना साध दिया.
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी युवा हैं कितने हैं, उनकी कितनी भागीदारी होनी चाहिए, ये हम जानना चाह रहे हैं. नरेंद्र मोदी छुपाना चाह रहे हैं, इसे,बताना नहीं चाह रहे हैं. इसलिए वो कभी पाकिस्तान की बात करेंगे, कभी वो चुनाव की बात करेंगे लेकिन जातिगत जनगणना की बात नहीं कर सकते. रिमोट कंट्रोल कहीं और है, अडानी के पास रिमोट कंट्रोल है.