मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में लिये गये 26 लोग - mp news in hindi

शहडोल में पुलिस ने 2 स्पा सेंटर्स पर छापा मारा है. इस दौरान पुलिस ने 26 लोगों को हिरासत में लिया है. डीएसपी अंकिता सूल्या ने बताया है कि पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Shahdol News
स्पा सेंटर्स पर पुलिस का छापा

By

Published : May 16, 2023, 6:06 PM IST

स्पा सेंटर्स पर पुलिस का छापा

शहडोल।आये दिन स्पा सेंटरों में देह व्यापार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शहर में स्पा सेंटर के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में संचालित 2 स्पा सेंटर्स पर ताबड़तोड़ दबिश दी. इस दबिश के कारण स्पा सेंटर्स में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 26 युवक-युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ये है पूरा मामलाःजानकारी के अनुसार मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय के पांडव नगर और बूढार रोड पर स्थित थाई स्पा सेंटर पर कुछ गैर कानूनी गतिविधियां हो रही हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों पर रेड डाली. इस दौरान संदिग्ध स्थिति में लोग पाये गये हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए पांडव नगर के थाई स्पा सेंटर से करीब 18 लोग और बुढार रोड स्थित स्पा सेंटर से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गये लोगों में 13 लड़कियां भी शामिल हैं.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

26 लोगों को हिरासत में लियाः इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अंकिता सूल्या ने बताया है कि "पुलिस ने स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 26 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details