मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

27 जून को शहडोल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, आदिवासियों के साथ करेंगे भोजन - आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर उसके बाद वहां से करीब 5 से 7 किलोमीटर दूर पकरिया ग्राम पंचायत पहुंचेंगे, जहां आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे.

PM Narendra Modi Visit Shahdol
शहडोल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

By

Published : Jun 20, 2023, 7:01 AM IST

शहडोल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां उनके कई कार्यक्रम होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस शहडोल दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाना है, वहां पूरी गति के साथ अलग-अलग तैयारियां की जा रही हैं. तैयारियों में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए सभी आला अधिकारी जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के लालपुर मैदान पर पहले एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर उसके बाद वहां से करीब 5 से 7 किलोमीटर दूर पकरिया ग्राम पंचायत पहुंचेंगे, जहां आदिवासी समाज के साथ काफी वक्त गुजारेंगे.

आदिवासियों के साथ करेंगे भोजन और परिचर्चाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के लालपुर मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद वहां से सीधे 5 से 7 किलोमीटर दूर जिले के पकरिया ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे, जहां वे बरटोला में आदिवासी समाज के साथ भोजन करेंगे, फिर बरटोला में ही एक आम के बगीचे में आदिवासी समाज के साथ परिचर्चा करेंगे, जिसकी तैयारियां काफी तेज कर दी गई हैं.

यहां कर सकते हैं भोजनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के पकरिया गांव के बरटोला में आदिवासी परिवार के साथ भोजन करेंगे, जिसके लिए कुछ नाम सेलेक्ट किए गए हैं, जिसमें रामसिया सिंह, केस लाल कोल और अर्जुन सिंह गोंड़ का नाम शामिल है. इन परिवारों से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया गांव में रुकने के दौरान इन परिवारों में से किसी भी एक आदिवासी परिवार के घर पर भोजन कर सकते हैं. इन तीनों ही परिवारों में इसकी सूचना दी गई है, इसके लिए तीनों नामों पर विचार भी चल रहा है.

इनमें से रामसिया सिंह के घर ईटीवी भारत पहुंचा और उनसे बात की तो राम सिया सिंह कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लोग बेकरार रहते हैं, सपने देखते हैं, एक बार बात करने के लिए उत्सुक रहते हैं, वो प्रधानमंत्री हमारे इस छोटे से कुटिया पर आकर भोजन करेंगे. जब से उन्हें यह सूचना मिली है वह काफी उत्सुक है और अपनी तरफ से तरफ से तैयारियां कर रहे हैं और उनके परिवार में उनके बच्चों के बीच में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें :-

राम सिया सिंह कहते हैं कि रिश्तेदारों तक के फोन आ रहे हैं, वह भी पूछ रहे हैं कि क्या सच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके यहां भोजन करेंगे. राम सिया सिंह कहते हैं कि यह उनके लिए किसी सपने जैसा है. राम सिया सिंह कहते हैं कि उन्हें प्रशासन की टीम ने कहा है कि उनके यहां भी पीएम भोजन कर सकते हैं. इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और उनसे बात करने को लेकर बेकरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details