शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां उनके कई कार्यक्रम होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस शहडोल दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाना है, वहां पूरी गति के साथ अलग-अलग तैयारियां की जा रही हैं. तैयारियों में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए सभी आला अधिकारी जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के लालपुर मैदान पर पहले एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर उसके बाद वहां से करीब 5 से 7 किलोमीटर दूर पकरिया ग्राम पंचायत पहुंचेंगे, जहां आदिवासी समाज के साथ काफी वक्त गुजारेंगे.
आदिवासियों के साथ करेंगे भोजन और परिचर्चाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के लालपुर मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद वहां से सीधे 5 से 7 किलोमीटर दूर जिले के पकरिया ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे, जहां वे बरटोला में आदिवासी समाज के साथ भोजन करेंगे, फिर बरटोला में ही एक आम के बगीचे में आदिवासी समाज के साथ परिचर्चा करेंगे, जिसकी तैयारियां काफी तेज कर दी गई हैं.
यहां कर सकते हैं भोजनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के पकरिया गांव के बरटोला में आदिवासी परिवार के साथ भोजन करेंगे, जिसके लिए कुछ नाम सेलेक्ट किए गए हैं, जिसमें रामसिया सिंह, केस लाल कोल और अर्जुन सिंह गोंड़ का नाम शामिल है. इन परिवारों से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया गांव में रुकने के दौरान इन परिवारों में से किसी भी एक आदिवासी परिवार के घर पर भोजन कर सकते हैं. इन तीनों ही परिवारों में इसकी सूचना दी गई है, इसके लिए तीनों नामों पर विचार भी चल रहा है.