शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्र साकिर अली फर्स्ट ईयर के छात्रों से फ्रेशर पार्टी के नाम पर पैसों की मांग करता था. मामले की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को लगने पर उसे समझाइश दी गई. इसके बाद आरोपी छात्र शाकिर अली ने कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.जितेंद्र सेन के साथ भरी क्लास में अभद्र व्यवहार किया. उसने क्लास में ही मौजूद छात्रों के सामने जान से मारने की धमकी दे डाली. छात्र की धमकी से भयभीत प्रोफेसर ने मामले की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.
जूनियर छात्रों से चंदा मांग रहा था :कोतवाली पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डॉ. जितेंद्र सेन ने बताया कि 20 दिन पहले हम लोगों के संज्ञान में आया था कि विश्वविद्यालय का छात्र अनधिकृत रूप से छात्रों से चंदा ले रहा है. इसके बाद कैंपस प्रभारी ने एक्शन लिया. इस पर छात्र को लगा कि हम लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर कार्रवाई कराई है. जिसके बाद वह मेरी कक्षा में आकर घुसा और मेरे साथ बदतमीजी की. मुझसे अभद्र भाषा में बात की और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा.