मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cash Recovered by SST: शहडोल में एमपी-सीजी बॉर्डर पर एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद - शहडोल न्यूज

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर नाकेबंदी के दौरान जैतपुर थाना क्षेत्र के साखी चेक पोस्ट के पास एसएसटी की टीम ने छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की ओर आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ा. इसके कब्जे से कई लाख रुपए बरामद किए गए हैं, जिसे जप्त कर लिया गया है.

MP Election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:01 PM IST

शहडोल।मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर एसएसटी टीम गठित की गई है. जिले के अलग-अलग सीमा क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है. सघन जांच की जा रही है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर नाकेबंदी के दौरान जैतपुर थाना क्षेत्र के साखी चेक पोस्ट के पास एसएसटी की टीम ने छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की ओर आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ा. इसके कब्जे से कई लाख रुपए बरामद किए गए हैं, जिसे जप्त कर लिया गया है.

जानिए पूरा मामला:दरअसल मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साखी चेक पोस्ट के पास एसएसटी की टीम ने नाकेबंदी कर रखी है. जहां बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की ओर एक व्यक्ति आ रहा था. छानबीन की गई तो उसके कब्जे से 3 लाख 4 हज़ार 75 रुपए नगद बरामद किए गए. जब व्यापारी की सघन जांच की गई और उसके बाद उससे उन पैसों के दस्तावेज मांगे गए तो संबंधित व्यक्ति उसके दस्तावेज नहीं दे सका. इसके बाद नगद रुपए को जप्त कर कार्रवाई की. जो व्यक्ति को पकड़ा गया है, वो छत्तीसगढ़ के जनकपुर का रहने वाला है. उसका नाम भारत लाल गुप्ता है.

ये भी पढ़ें...

जिले के जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जनकपुर के रहने वाले भारत लाल गुप्ता के कब्जे से नगद रुपए बरामद किए गए हैं. उनसे जब जांच के दौरान पकड़े गए नकद रुपये के बारे में जरूरी दस्तावेज मांगे गए तो वो कोई भी प्रूफ नहीं दे सके. इसके बाद सभी रुपयों को बरामद कर लिया गया है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर अन्तर्राजजीय बॉर्डर पर वाहन चेकिंग करने विशेष जोर दिया जा रहा है. कलेक्टर वंदना वैद्य और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर थाना सीधी एवं जैतपुर अंतर्गत जिले की सीमाओं पर टोटल छह अन्तर्राजजीय चेक पोस्ट बनाये गए हैं. 24 घंटे टीम यहां तैनात रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details