मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: फुटबॉल में शहडोल की लड़कियों ने फिर किया कमाल, महानगरों की टीमों को हराया, MP यूथ गेम में बनी चैंपियन

एमपी यूथ गेम्स में एक बार फिर से फुटबॉल के खेल में शहडोल की लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है. अंडर-18 वर्ग के मुकाबले में शहडोल की लड़कियां महानगरों की टीमों को हराकर चैंपियन बन गईं. इसके बाद इस टीम की अब हर ओर तारीफ हो रही है. कोच का कहना है कि ये सब फुटबॉल क्रांति का असर है कि छोटे शहर की लड़कियां बड़े शहरों की टीमों को हराकर जलवा दिखा रही हैं. MP Youth Game

Shahdol girls again wonders in football
फुटबॉल में शहडोल की लड़कियों ने फिर किया कमाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 12:07 PM IST

शहडोल।खेलो एमपी यूथ गेम्स के फुटबाल मुकाबले में अंडर 18 वर्ग में शहडोल की लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है. फाइनल मुकाबला जबलपुर संभाग की टीम से था, जहां शहडोल संभाग की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर विजेता की ट्रॉफी जीती. फाइनल मुकाबले में शहडोल की ओर से स्नेहा सिंह ने पहला गोल दागा तो वहीं दूसरा गोल ललिता मरावी ने किया. इसके अलावा ललिता मरावी इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर भी रहीं. ललिता मरावी ने 9 गोल दागे. MP Youth Game

ऐसा रहा पूरा टूर्नामेंट :खेलो एमपी यूथ गेम्स में फुटबॉल के बालिका वर्ग के अंडर 18 वर्ग के मुक़ाबले की शुरुआत लीग मैच से शुरू हुई, जिसमें प्रदेश भर के संभागों को दो पूल में बांटा गया था, जिसमें जबलपुर और शहडोल की टीम एक ही पूल में थी और ग्रुप मैच में. शहडोल की टीम ने पहले ही मैच में जबलपुर की टीम को हराया और फिर इसके बाद दूसरे मैच में रीवा को हराया. सेमीफाइनल में शहडोल की टीम का मुकाबला उज्जैन के साथ हुआ, जिसे शहडोल की टीम ने हराया था. वहीं दूसरा सेमीफाइनल जबलपुर और नर्मदापुरम का हुआ था. MP Youth Game

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल ने जबलपुर को हराया :जबलपुर भी अपने पूल में दूसरे नंबर की टीम थी. फाइनल में एक बार फिर से शहडोल और जबलपुर संभाग की टीम आमने-सामने थी. जहां शहडोल की टीम ने जबलपुर की टीम को फिर से करारी हार दी और रोमांचक मुकाबला 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस प्रकार टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. साथ ही स्टेट चैम्पियन टीम भी बन गई. खेलो एमपी यूथ गेम्स के फुटबॉल के अंडर 18 वर्ग में शहडोल की टीम चैंपियन बनी. विजेता टीम को ₹5 लाख इनाम मिला. MP Youth Game

ABOUT THE AUTHOR

...view details