शहडोल।जिले में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसके बाद अफसोस के अलावा कुछ भी नहीं बचता है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र से आया है, जहां ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मोबाइल मांग लिया और फिर उसके बाद प्रेमिका को ये बात इतनी नागवार गुजरी की प्रेमिका ने ऐसा कदम उठा लिया, कि अब प्रेमी बुरी तरह से फंस गया है और उस पर भी अब आफत आ गई है.
ये है मामलाःदरअसल, थाना क्षेत्र के बुदसार गांव में एक 20 साल का लड़का रहता है और मुद्रिया टोला की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ ही उसका प्रेम प्रसंग था. युवक वर्तमान में अहमदाबाद में रहता है और वहीं काम भी करता है. इसलिए अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए उसने उसको मोबाइल दिलाया था. कुछ दिन दोनों के बीच बातें मोबाइल से होती रही, लेकिन फिर अचानक कुछ हो गया. इसके बाद प्रेमी ने नाबालिग से अपना मोबाइल वापस लौटाने को कहा, जब प्रेमिका ने मोबाइल नहीं लौटाया तो और उसी गांव में रहने वाले अपने बड़े भाई को प्रेमी ने नाबालिग लड़की के घर भेज दिया और लड़की के घर जाकर बड़ा भाई मोबाइल लेकर आ गया, लेकिन कुछ घंटे बाद ऐसा कुछ हुआ कि बड़े भाई के पास फिर से अहमदाबाद से उसके छोटा भाई का फोन आया और लड़की को फिर से मोबाइल देने को कहता है.
इसके बाद जब प्रेमी का बड़ा भाई लड़की के घर उसे मोबाइल देने गया तो अंदर से दरवाजा बंद था. आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे के छेद से अंदर देखा तो पाया कि नाबालिग आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद प्रेमी के भाई ने किसी तरह धक्का देकर दरवाजा खोला और नाबालिग को आत्महत्या करने से रोक दिया. इसके बाद तुरंत ही उसने अपने दोस्तों को बुलाया और नाबालिग लड़की को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया.