शहडोल।जिले में आज अचानक झमाझम बरसात का दौर देखने को मिला, पिछले 2 दिन से बारिश का मौसम बना हुआ था, आसमान में घने बादल छाये हुए थे. मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की आशंका व्यक्त की थी. ठीक वैसा ही हुआ दोपहर के बाद से तेज आंधी के बाद बारिश होने लगी. जिले में कुछ जगह पर ओलावृष्टि भी हुई. वहीं तेज बारिश के कारण खेत खलिहान में पानी भर गया. बताया जा रहा है कि खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है, लेकिन उसकी कटाई नहीं कर पा रहे हैं. किसान इस इंतजार में हैं कि मौसम थोड़ा सा साफ हो और इसके बाद वह फसलों की कटाई कर सकें.
अगले 5 दिन के मौसम का हालः मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक जिले में अगले 5 दिन यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बादल अभी और छाए रहेंगे और 1 अप्रैल को भी हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार भी अभी लोगों को बारिश और बादल से मोहलत नहीं मिलने वाली है.