मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल जिला मुख्यालय पर चुनाव पीठासीन अधिकारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत - खुद ही अस्पताल पहुंचे

शहडोल जिला मुख्यालय में पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात प्रभारी प्राचार्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत का कारण साफ नहीं हो सका. पीएम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होगी.

Election presiding officer death
चुनाव पीठासीन अधिकारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 1:37 PM IST

शहडोल।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया. शहडोल जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. हर जगह बंपर वोटिंग हुई. इस दौरान एक दुखद घटना भी सामने आई है. चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. बराक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रावेंद्र प्रसाद गर्ग की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के तौर पर शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी. निर्वाचन आयोग ने उन्हें रिजर्व कोटे के लिए शहडोल मुख्यालय में ही पदस्थ किया था.

खुद ही अस्पताल पहुंचे :शहडोल मुख्यालय में प्रभारी प्राचार्य पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी पर थे. 17 नवंबर की शाम को काम करने के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. बिगड़ती तबियत को देखकर पीठासीन अधिकारी रावेंद्र प्रसाद गर्ग खुद ही आनन-फानन में ब्यौहारी सिविल अस्पताल के लिए रवाना हो गए, जहां उनका इलाज पहले से चल रहा था. गर्ग जैसे ही ब्योहारी सिविल अस्पताल पहुंचे, वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टर की टीम ने 18 नवंबर की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया.

ALSO READ:

पीएम रिपोर्ट का इंतजार :इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच भी शुरू कर दी है. पीठासीन अधिकारी के मौत के बाद कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि हो सकता है उनकी मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई हो. इस मामले को लेकर ब्योहारी थाना प्रभारी एमएल रंगडाले का कहना है कि रावेंद्र प्रसाद गर्ग की उपचार के दौरान मौत हुई है. ब्योहारी के सिविल अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा. उनकी शहडोल मुख्यालय में चुनाव ड्यूटी लगी थी, जहां उनकी तबियत बिगड़ गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details