शहडोल।पूरे प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा चला रही है तो वहीं दूसरी ओर जिले में कांग्रेसी बीजेपी विधायक और पुलिस पर बड़े और गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में शहडोल जिला मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी विधायक और कुछ पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शहडोल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.
MP: अहाता बंद करने पर कांग्रेस का तंज, चुनावी साल में नाटक नौटंकी कर रही भाजपा
जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति खराबः सुभाष गुप्ता ने कहा है कि ब्यौहारी विधायक, ब्यौहारी नगर परिषद अध्यक्ष, एक जनपद का सदस्य और ब्यौहारी के एसडीओपी को मिलाकर इन सभी लोगों का एक गिरोह बन गया है. इनका मुख्य धंधा रेत का अवैध व्यापार करना है. आपने कभी सुना है कि नगर परिषद ने ओवरलोड ट्रक पकड़े. उन्होंने कहा कि यह ओवरलोड ट्रक पकड़ने की कवायद नहीं है. इस चीज की कवायद है, कि हमको ज्यादा से ज्यादा आर्थिक फायदा आप दीजिए. हमें फ्री में रेत दीजिए, यह इस चीज का झगड़ा है. हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासन ऐसे एसडीओपी को तुरंत वहां से हटाए और इस संपूर्ण घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए और जो भो दोषी हैं, उनके खिलाफ मुकदमा हो.
जयसिंहनगर के विधायक पर किया हमलाःकांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि जिले की तीनों सीटों पर आप देखो तो रेत चोरी करके पैसा इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है. जैतपुर विधानसभा में कोयला और कबाड़ का अवैध धंधा कराके पैसा इकट्ठा किया जा रहा है और शहडोल के जयसिंहनगर विधानसभा के जो विधायक है वह तो माशाल्लाह हैं. ऐसा विधायक तो कहीं नहीं देखा होगा. वह तो बयान ही दे चुके हैं मैं तो प्रणाम करके और लोगों के यहां शादी ब्याह में जाकर ही चुनाव जीत जाता हूं. यह हमारा दुर्भाग्य है कि शहडोल को जो भी विधायक और सांसद मिले हैं हमारे शहडोल के हित में एक भी कार्य नहीं किया और अवैध कार्यों में लगातार संलिप्त रहे हैं.