शहडोल।जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पुलिस वालों ने उसे अपने साथ ले जाकर पहले मारपीट की और फिर उसके ऊपर पेशाब भी किया. अब इस मामले की जांच की जा रही है. जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के छुदा बहरा के रहने वाले एक युवक ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं. एसपी दफ्तर में दी शिकायत में कहा गया है कि जयसिंहनगर थाने में पदस्थ महेंद्र बागरी और महेंद्र पांडे सहित दो अन्य पुलिस वाले रात्रि में उसके घर पहुंचे, जहां से उसे जबरन उठाकर ले आए.
जंगल में ले जाकर की मारपीट :आरोप है कि पुलिस वाले उसे टेटका मुरका के जंगल में ले गए. वहां सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करने का उस पर दबाव बनाने लगे. जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो महेंद्र बागरी और महेंद्र पांडे ने उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर पेशाब कर अश्लील हरकत की. इसके बाद उसे वहीं छोड़कर चले गए. इस मामले की शिकायत युवक ने क्षेत्रीय विधायक से लेकर संबंधित थाने से लेकर जिला मुख्यालय में बैठे पुलिस के आला अधिकारियों से की है.