शहडोल। शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. अंधविश्वास के चक्कर में गांव के युवक ने पड़ोसी दो महिलाओं पर जनलेवा हमला कर दिया. हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनका शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. बता दें कि शहडोल जिले में 24 घंटे के अंदर अंधविश्वास के चक्कर में हमले का यह दूसरा मामला है.
सास बहु पर हमला:मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत है नौगवा गांव का है. खेत में दो महिलाएं धान की कटाई कर रही थीं, दोनों महिलाएं रिश्ते में सास और बहू हैं. पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने इन दोनों ही महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसकी वजह से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है. महिलाओं को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पड़ोसी को जादू टोने का था शक: बताया जा रहा है कि गांव में घर के पीछे खेत में दोनों महिलाएं धान की कटाई कर रही थीं, तभी ये घटना घटी. जिसमें से एक महिला का नाम राम बाई है, तो उसकी बहू का नाम गुड्डी गोंड़ है. पड़ोस में रहने वाले तेज भान सिंह को शंका थी कि सास बहू मिलकर जादू टोना करती हैं. इसी शंका को लेकर तेज भान ने खेत में काम कर रही इन दोनों ही महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.