शहडोल।शहडोल संभाग के लोगों को आज एक नई सौगात मिली है, लंबे समय से चली आ रही मांग शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है और लोगों को इसके लिए बधाई भी दी है. साथ ही एक बार फिर से सीएम शिवराज अपने अंदाज में दिखे किसी ने पब्लिक के बीच से उन्हें आई लव यू कहा तो सीएम ने भी आई लव यू टू कह दिया और उनका यही अंदाज सबको भा गया.
ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बोले शिवराज:ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम शिवराज ने कहा "शहडोल की जनता का अभिनंदन बधाई, बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई है. शहड़ोल से नागपुर रेल चली है, जनता को अनेकों प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. व्यापार बढ़ेगा उद्योग बढ़ेगा, सुविधाएं बढ़ेगी. बहुत बहुत प्रधानमंत्री को बधाई और रेल मंत्री को आभार."
मामा ने फिर जीता दिल:शहडोल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपने अंदाज में नजर आए और जनता के सवालों का भी अपने अंदाज में ही जवाब दिया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पब्लिक के बीच से किसी ने आई लव यू कहा तो वो भी अपने ही अंदाज में तपाक से आई लव यू टू कहने से नहीं चूके और उनकी यही अदा लोगों को खूब भाई.
शहडोल ने जो मांगा वो दिया:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "शहडोल ने जो कहा वो करने की मैंने पूरी ईमानदारी से कोशिश की है, आपने कहा संभाग तो शहडोलल संभाग बनाया. आपने कहा मेडिकल कॉलेज तो शहड़ोल में मेडिकल कॉलेज बना दिया, आपने कहा इंजीनियरिंग कॉलेज तो शहडोल में इंजीनियरिंग कॉलेज बना. आपने कहा युनिवर्सिटी तो शहडोल में यूनिवर्सिटी बनी, एक बार शहड़ोल के आईटीआई को देख आओ मध्यप्रदेश में कितना भव्य आईटीआई बना रहा हूँ, ताकि बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देकर हाथों को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार दिला सकूं."