मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Murder Case: दो लोगों के बीच हो रही थी लड़ाई, बीच बचाव करने गए शिक्षक को मारा चाकू, हो गई मौत

शहडोल कोतवाली के पांडव नगर आचार्य कॉलोनी के पास देर रात दो लोगों के बीच लड़ाई हो रही थी. इस दौरान बीच बचाव करने आये शिक्षक की आरोपी ने हत्या कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Shahdol Kotwali police station area
शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 12:59 PM IST

शहडोल। जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला मुख्यालय के आसपास तो यह ग्राफ और ज्यादा बढ़ रहा है. एक ऐसी ही घटना शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आई. जहां दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे, तभी बीच बचाव करने गये शिक्षक को बदमाश ने चाकू मार दिया जिससे शिक्षक की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज तलाश शुरू कर दी है.

शिक्षक को बीच बचाव करना पड़ा भारी:घटना शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडव नगर आचार्य कॉलोनी के पास देर रात की है. जहां अपराधी अतुल सेन मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था, एक दुकानदार से वाद-विवाद कर रहा था. तभी वहां पहुंचे शिक्षक ज्ञानेंद्र बीच बचाव करते हुए बदमाश अतुल को समझाइश देने लगे. बदमाश को ये बात नागवार गुजरी और लोगों की मौजूदगी में शिक्षक पर चाकू से कई हमले कर दिए और फरार हो गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हमले की जानकारी शहडोल पुलिस को दी और उपचार के लिए शिक्षक को आनन-फानन में शहडोल मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन उपचार के दौरान ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया.

ये भी खबरें यहां पढ़ें

आरोपी की तलाश:वहीं, इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि "बीती रात विवाद कर रहे अतुल सेन से पड़ोस में रहने वाले ज्ञानेंद्र ने जब पुलिस बुलाने की बात कही तो अतुल ने ज्ञानेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details