शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक वृद्ध महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गुत्थी को सुलझाया और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिर मौत की जो वजह सामने आई वो हैरान कर देने वाली है. भाई की मौत के बदले की आग में जल रहे युवक ने बदला लेने के लिये वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानिए पूरा मामला:पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के खैरी गांव का है. जहां 46 साल के बीरबल के छोटे भाई रमेश सिंह की लगभग 2 साल पहले मौत हो गई थी. तब से ही बीरबल को शंका थी, कि नीलम सिंह व उसके परिवार के लोगों ने उसके भाई पर जादू टोना कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. तब से वह बदले की आग में जल रहा था और इसी बात का बदला लेने के लिए वह नीलम सिंह के घर खैरी पहुंचा. जहां उस वक्त नीलम और उसका परिवार नहीं था, बल्कि घर पर उसकी 70 वर्षीय वृद्धि महिला थी. रात के अंधेरे में बीरबल को अपने घर में देखकर चोर समझ कर वृद्ध महिला चिल्लाने लगी, तभी बीरबल ने कुल्हाड़ी के पीछे का हिस्सा वृद्ध महिला के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बीरबल वहां से फरार हो गया. लेकिन पड़ोसियों ने बीरबल को उस घर से जाते देखा था. मामले की जानकारी बुढार पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बीरबल के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.