शहडोल। 13 जुलाई को शहडोल जिले में नगरीय निकाय के चुनाव हुए थे. धनपुरी नगरपालिका, बकहो नगर परिषद, खांड नगर परिषद और ब्यौहारी नगर परिषद में मतदान हुआ. इससे पहले प्रत्याशियों और उनकी पार्टियों ने लगातार चुनाव का प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की. और अपने अपने तरीके से वोट मांगें. जिले के इन चारों क्षेत्रों में लगातार चुनावी सरगर्मियां तेज थीं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा. भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीयों ने भी इस बार खूब जोर लगाया है. अब देखना होगा की नगर सरकार के लिए जनता जनार्दन की पसंद कौन बनता है.
कहां कितने उम्मीदवार मैदान में: जिले में धनपुरी नगरपालिका, बकहो नगर परिषद, खांड नगर परिषद, और ब्यौहारी नगर परिषद इन सभी निकायों में 73 वार्ड में 412 उम्मीदवार, धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड है जहां 157 उम्मीदवार, खांड नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जहां 70 उम्मीदवार, ब्यौहारी नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जिसमें 91 उम्मीदवार, और बकहो नगर परिषद में 15 वार्ड में 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.