मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: छापा मारने गई आबकारी टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला,निरीक्षक सहित 3 घायल

शहडोल जिले में अवैध शराब बिकने की सूचना पर छापा मारने गई आबकारी टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. इस घटना में आबकारी निरीक्षक सहित 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

Shahdol Crime News
छापा मारने गई आबकारी टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला

By

Published : Jul 14, 2023, 5:10 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम पर हमला हो गया. इसमें आबकारी विभाग के 3 कर्मचारियों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के पिता,पुत्र, बहू, भतीजा सहित परिवार के अन्य लोगों ने इन कर्मचारियों पर पथराव कर दिया. इस मामले को लेकर ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर वारसी का कहना है कि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

दबिश देने के दौरान हमला :शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को एक्शन लेना महंगा पड़ गया. दबिश देने गई आबकारी विभाग की टीम पर हमला हो गया. हमले में घायल आबकारी निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम भोगिया निवासी राम पटेल के घर वह अपने अन्य दो साथियों के साथ दबिश देने गए थे. इसमें एक आरक्षक योगेंद्र जयसवाल और दूसरा अरविंद मिश्रा हैं. वहां से 64 लीटर अवैध शराब अवैध हाथ भट्टी जब्त की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी को छुड़ाकर ले गए :रामबाई नाम की महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर आबकारी टीम वापस जा रही थी. इसी दौरान राम बाई का पति रामकेश पटेल, उसका लड़का राजू उर्फ राजेश और राजू की पत्नी सहित रामबाई का भतीजा बबलू व अन्य रिश्तेदारों ने आबकारी विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया. इसके बाद ये सब रामबाई को छुड़ाकर ले भी गए. हमले में निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी के सिर पर गंभीर चोट आई है. इसके बाद उन्हें कुछ टांके भी लगे हैं. इसके अलावा इनके दो साथी योगेंद्र जायसवाल के सिर पर चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details