मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Latest News: दिव्यांग बच्चों ने खेल के मैदान में दिखाया दम - एमपी लेटेस्ट हिन्दी न्यूज

Shahdol Latest News: शिवपुरी बीआरसीसी कार्यालय में दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां दिव्यांग बच्चों ने खेल के मैदान में दम दिखाते हुए खेल की 9 अलग-अलग विधाओं का प्रदर्शन किया. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, चेयर रेस, जलेबी रेस, कैरम, मेहंदी, पेंटिंग और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं हुई.

Breaking News

By

Published : Dec 3, 2021, 6:25 PM IST

शिवपुरी। Shahdol Latest News: बुधवार को शिवपुरी बीआरसीसी कार्यालय में दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिव्यांग बच्चों ने खेल के मैदान में दम दिखाते हुए खेल की 9 अलग-अलग विधाओं का प्रदर्शन किया.

दिव्यांग बच्चों ने मैदान में दिखाया दम

प्रतियोगिता में बच्चों ने 25 मीटर की रेस, चित्रकला प्रतियोगिता, चेयर रेस, जलेबी रेस, कैरम, मेहंदी, पेंटिंग और गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवांगी अग्रवाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि दिव्यांगता किसी की कमजोरी नहीं है, यदि हम विभिन्न क्षेत्रों की बात करें तो हमारे कई साथी एवं विभिन्न बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग होने के बाद भी शानदार कार्य करते हुए अपना नाम रोशन कर रहे हैं. इससे पहले साल मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत के विभिन्न राज्यों से दिव्यांग बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्च मेडल प्राप्त कर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया. विभिन्न शासकीय सेवाओं मे दिव्यांग अपने कार्यों का निर्वहन शानदार तरह से कर रहे हैं.

मेहनत से हर मुश्किल होगी आसान

कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी मनोज निगम द्वारा की गई. बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने सभी दिव्यांग छात्रों एवं अभिभावकों को दिए अपने संदेश में कहा कि आप पूर्ण ईमानदारी के साथ मेहनत करें एवं सभी पालक छात्रों का सहयोग प्रदान करें तो उन्हे ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details