मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाद के चलते खलिहान में रखी फसल को लगा दी आग, लाखों का गेहूं जलकर खाक

शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक किसान के खलिहान में आग लगाने का मामला सामने आया है. यहां पर रखी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. किसान ने इस मामले की शिकायत थाने में कर दी है और एक व्यक्ति का नाम भी दिया है जिससे उसका जमीनी विवाद चल रहा है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

Shahdol Crop Fire
खलिहान में रखी फसल पर लगा दी आग

By

Published : Apr 15, 2023, 7:48 PM IST

शहडोल।जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है. सब यही सोच रहे हैं कि, क्या कोई ऐसा भी कर सकता है. मामला ब्यौहारी थाना अंतर्गत डोठा गांव का है. यहां बालकरण पटेल नाम के किसान की गेहूं की फसल खलिहान में रखी थी, जिसे आग के हवाले कर दिया गया. पूरी फसल जलकर खाक हो गई.

लाखों से अधिक का नुकसान:किसान ने साजन उर्फ मंगलेश साकेत पर आरोप लगाते हुए कहा कि खलिहान में लगभग 20-25 ट्रॉली गेहूं था. 8 ट्रॉली के आस-पास पैरा था, जिसे जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने आग के हवाले कर दिया. इससे लाखों का नुकसान हो गया है. मामले की शिकायत थाने पर की गई है.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस:मामले को लेकर थाना प्रभारी समीर वासमी ने बताया कि, "किसान ने साजन उर्फ मंगलेश साकेत के ऊपर आरोप लगाया है. दोनों का जमीनी विवाद चल रहा था. इसी के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है. शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details