शहडोल।अपराधों का ग्राफ है दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अपराधी तरह-तरह के अपराध करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वाला मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां एक मासूम 4 साल के बच्चे को स्कूल से अगवा कर लिया गया और उसके बदले में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी जाने लगी. इसकी शिकायत जब बच्चे के परिजनों ने कोतवाली थाने में की गई तो पुलिस ने अगवा करने वाले दूर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मोबाइल ट्रेस करके किडनैपर को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को बरामद किया.
बच्चा किडनैप, पुलिस ने ऐसे ढूंढा:दरअसल ये पूरा मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 7 का है, जहां 4 साल का बच्चा अभिनव मिश्रा शहडोल जिला मुख्यालय के ज्ञानोदय स्कूल में कक्षा एलकेजी में पढ़ता था. हर रोज की तरह बच्चा उस दिन भी स्कूल गया था, तभी दूर का रिश्तेदार मूलचंद उर्फ बाबा, बच्चे को स्कूल से किडनैप करके छत्तीसगढ़ ले गया. इसके बाद वह परिजनों से 50 लाख रुपये की डिमांड करने लगा. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत शहडोल कोतवाली थाने में की.
परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिश्तेदार किडनैपर मूलचंद उर्फ बाबा के खिलाफ किडनैप की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और पड़ताल शुरू की. यह घटना स्कूल के कैमरे में भी कैद हुई थी, उस सीसीटीवी फुटेज की मदद से और साइबर सेल की मदद से किडनैपर के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर कोतवाली पुलिस ने किडनैपर को छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर बच्चे को किडनैपर के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद बच्चे के सही सलामत उसके परिजनों के हवाले कर दिया.