शहडोल।जिले से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां जल संसाधन विभाग ने दो किसानों पर एफआईआर दर्ज करा दी है. जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पोंगरी के रहने वाले किसान शेष नारायण यादव और सिंहपुर थाना अंतर्गत पड़रिया मानपुर गांव के रहने वाले किसान मोहम्मद शकील पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन दोनों किसानों का गुनाह बस इतना है कि, इन दोनों की फसल सूख रही थी, जिसकी वजह से सिंचाई के लिए इन दोनों ने नहर के पानी का इस्तेमाल कर लिया और फसलों की सिंचाई कर ली.
MP Heavy Rain : प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश से सोयाबीन सहित सारी फसलें नष्ट, किसान परेशान
किसान ने बताई कहानी:किसान शेष नारायण यादव ने बताया कि, उनकी फसल सूख रही थी. इसकी वजह से नहर से निकल रहे पानी का इस्तेमाल उन्होंने सिंचाई के लिए कर लिया. इसी दौरान सिंचाई विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसान से पानी निकालने को लेकर सवाल कर दिया. इस पर किसान ने जवाब देते हुए कहा कि, फसल सूखने की वजह से पानी नहर से निकाल रहा हूं. ये जवाब मिलने पर सिंचाई विभाग के लोग वहां से चले गए. इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि, नहर को क्षतिग्रस्त कर पानी ले जाया गया. बहुत सारा पानी नाले में बहा दिया गया. इसकी वजह से किसान शेष नारायण के विरुद्ध प्रकरण सोहागपुर थाने में पंजीबद्ध कराया गया.