शहडोल। प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शुक्रवार को जिले के दौरे पर थे, जहां प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा कि पिछले 15 साल से प्रदेश के अंदर माफिया सक्रिय होकर मजबूत स्थिति में थे, जो एक चुनौती बन गए थे. इसके खिलाफ सीएम कमलनाथ ने प्रदेश भर में दृढ़ता से कार्रवाई शुरू की है. माफिया चाहे पक्ष हो या विपक्ष कार्रवाई निष्पक्ष ही होगी.
पक्ष हो या विपक्ष माफियाओं पर कार्रवाई होगी निष्पक्ष: ओमकार सिंह मरकाम - शहडोल
शहडोल दौरे आए जिला प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पक्ष और विपक्ष को देखकर नहीं बल्कि निष्पक्ष की जाएगी.
जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि प्रदेश में भू माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, तमाम तरह के माफिया इतने मजबूत हो गए थे कि प्रदेश के विकास में बाधा बन रहे थे. जिस पर सीएम कमलनाथ ने विकास को आगे बढ़ाने के लिए माफियाओं के खिलाफ दृढ़ता के साथ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई में राजनीतिक में हस्तक्षेप हो रहा है. जहां विपक्ष पूरी तरह से माफियाओं का पक्ष लेने के लिए खड़ा है. माफियाओं के सरंक्षण में खड़े होकर कहीं न कहीं विपक्ष के बयान मदद करने के लिए आ रहे हैं. लेकिन राजनीतिक प्रभावी लोग यदि माफिया हैं तो नियमानुसार उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सत्ताधारी हो या विपक्ष हो, माफिया होना अपने आप में अपराध से है. इसलिए सीएम कमलनाथ का सीधा कहना है कि कार्रवाई पक्ष और विपक्ष देखकर नहीं निष्पक्ष होगी.