Tomato VS Wife: टमाटर ने उजाड़ा घर! सब्जी में पति ने डाल दिया टमाटर, नाराज होकर पत्नी ने छोड़ा ससुराल - सब्जी में पति ने डाल दिया टमाटर
पति द्वारा सब्जी में टमाटर डालना एक महिला को इतना नागवार गुजरा की वह घर छोड़कर चली गई. मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र का है. महिला के पति ने धनपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सब्जी में टमाटर डालने से पत्नी हुई नाराज
By
Published : Jul 12, 2023, 10:02 PM IST
|
Updated : Jul 12, 2023, 10:21 PM IST
सब्जी में टमाटर डालने से पत्नी हुई नाराज
शहडोल।टमाटर के दाम इन दिनों काफी बढ़े हुए हैं, काफी दिनों पहले ही टमाटर शतक लगा चुका है और अब इसका असर आम आदमी के रिश्तो पर भी देखने को मिलने लगा है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले से सामने आया है. जहां पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिया तो पत्नी नाराज होकर घर छोड़कर चली गई. पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.
रिश्तों पर असर डाल रहा टमाटर:टमाटर के दाम इन दिनों काफी बढ़े हुए हैं. उसका असर अब आम आदमी के रिश्तों पर भी देखने को मिलने लगा है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र का है. धनपुरी थाना क्षेत्र के बेम्होरी गांव के रहने वाला संदीप बर्मन एक छोटा सा ढाबा चलाता है. साथ में टिफिन का भी काम करता है. दो दिन पहले उसने अपनी पत्नी से बिना पूछे सब्जी में टमाटर डाल दिया था, सब्जी में टमाटर डाल देने की बात जैसे ही पत्नी को पता चली तो वह नाराज हो गई.
घर छोड़कर चली गई पत्नी: सब्जी में टमाटर डाल देने की वजह से पत्नी की नाराजगी पति पर इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वो अपनी छोटी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई. पत्नी बेटी को लेकर अपनी मौसी के यहां गई है. परेशान होकर पति धनपुरी थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि ''थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि सब्जी में टमाटर डालने पर उसकी पत्नी उसे छोड़ कर कहीं चली गई. महिला अपने एक रिश्तेदार के गई है, उससे बात कर सामझाइश दी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही महिला लौट आएगी.''
शहडोल में 120 रुपये टमाटर:बता दें कि पिछले कुछ समय से टमाटर के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. टमाटर शतक लगा चुका है और अभी भी दिनों दिन इसके रेट में बढ़ोतरी हो रही है. शहडोल जिले में वर्तमान में टमाटर ₹120 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. अभी और कितना रेट बढ़ेगा कुछ कहा नहीं जा सकता, कुल मिलाकर टमाटर के बढ़ते भाव की वजह से आम आदमी तो परेशान है ही, साथ ही साथ आम आदमी के रिश्तों में भी खटास आने लगी है.